माइकल क्लार्क ने अपनी पत्नी काइली बोल्डी को दिया तलाक, जुर्माने के रूप में देना होगा 285 करोड़ रुपए
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने अपनी पत्नी काइली बोल्डी को तलाक दे दिया है. माइकल क्लार्क और काइली बोल्डी ने साल 2012 में शादी की थी. वहीं इन दोनों कपल्स को साल 2015 में एक बेटी हुई थी, जिसका नाम केल्सी ली है. इन दोनों ही पति-पत्नी ने आपसी सहमती के साथ तलाक लेने का फैसला लिया है.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने अपनी पत्नी काइली बोल्डी (kyly boldy) को तलाक दे दिया है. माइकल क्लार्क और काइली बोल्डी ने साल 2012 में शादी की थी. वहीं इन दोनों कपल्स को साल 2015 में एक बेटी हुई थी, जिसका नाम केल्सी ली है. इन दोनों ही पति-पत्नी ने आपसी सहमती के साथ तलाक (Divorce) लेने का फैसला लिया है. इस सहमती के तहत माइकल क्लार्क को हर्जाने के रूप में काइली बोल्डी को चार करोड़ डॉलर यानि करीब 285 करोड़ रुपए देने होगें. बता दें कि काइली बोल्डी जहां पेशे से मॉडल थीं, वहीं माइकल क्लार्क ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर रह चुके हैं. क्लार्क ने साल 2015 में क्रिकेट से सन्यास लिया था.
बात करें माइकल क्लार्क के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने साल 2003 में इंग्लैंड (England) के खिलाफ अपना पहला वनडे मुकाबला खेला था. इस मैच में उन्होंने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंद में तीन चौके की मदद से नाबाद 39 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 245 वनडे मैच खेलते हुए 223 इनिंग में 7981 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 58 अर्द्धशतक और आठ शतक लगाए. वनडे में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 130 रन है. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 245 मैच खेलते हुए 106 इनिंग में 57 सफलता प्राप्त की है.
यह भी पढ़ें- माइकल क्लार्क ने कहा- विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप वर्ल्ड कप की तरह होगा
वनडे के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने 115 टेस्ट मैच खेलते हुए 198 इनिंग में 8643 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 28 शतक और 27 अर्द्धशतक लगाए. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 329 रन है. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 115 टेस्ट मैच की 65 पारी में 31 सफलता प्राप्त की है.
T20 क्रिकेट में अपनी टीम के लिए 34 मैच खेलते हुए क्लार्क ने 28 इनिंग में 488 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक अर्द्धशतक लगाया. इस फॉर्मेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 67 रन है. T20 क्रिकेट में उन्हें छह सफलता मिली है.