MI-W vs GG-W, 16th Match Pitch Report: मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, यहां जानें पिच रिपोर्ट
महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का 16वां मुकाबला गतविजेता मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स के बीच खेला जाएगा. इस सीजन में दोनों ही टीमों के प्रदर्शन में काफी अंतर देखने को मिला है. जहां मुंबई इंडियंस ने जहां अब तक 4 मैच जीते हैं, तो वहीं गुजरात सिर्फ 1 मुकाबले को अपने नाम कर सकी है.
WPL 2024, MIW vs GGW Pitch Report: महिला प्रीमियर लीग 2024 (Women's Premier League 2024) का 16वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. इस सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम ने 5 मुकाबले खेलने के बाद अब तक 4 में जीत हासिल की है तो वहीं 2 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. वहीं दूसरी तरफ गुजरात जाएंट्स टीम को शुरुआती 4 मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा, इसके बाद पांचवें मैच में गुजरात ने इस सीजन की अपनी पहली जीत हासिल की. ऐसे में प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए गुजरात जायंट्स को इस मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा.
मुंबई इंडियंस की टीम अपनी प्लेइंग में कोई बदलाव नहीं करेगी. गुजरात जायंट्स में भारती फुलमाली को हरलीन देयोल के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया गया है, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की उम्मीद बहुत ही कम है. पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम को सीधे फाइनल में जगह मिल जाएगी, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर में भिड़ेंगी.
पिच रिपोर्ट
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक इस सीजन में चार मुकाबले खेले गए हैं. इन मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की हैं. इस मैदान पर पिछले मुकाबले में यूपी वॉरियर्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को एक रन से हराया था. बाउंड्री छोटी होने के कारण यहां पर बल्लेबाजों के लिए बड़े शॉट खेलना काफी आसान रहता है.
इस पिच पर अब तक स्पिन गेंदबाजों का बोलबला रहा हैं. ऐसे में टॉस की भूमिका काफी अहम रहने वाली है. टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है.
मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को पिछले मुकाबले में दी थी मात
बता दें कि दोनों ही टीमों के बीच इस सीजन में ये दूसरी भिड़ंत होगी, इससे पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 5 विकेट से रौंदा था. उस मुकाबले में गुजरात जायंट्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 126 रन ही बना सकी थी. इसके बाद मुंबई इंडियंस की टीम ने इस टारगेट को 18.1 ओवरों में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. मुंबई की तरफ से इस मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार 46 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
दोनों टीमों का स्क्वॉड
मुंबई इंडियंस: यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नताली साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, एस सजना, पूजा वस्त्रकार, हुमैरा काजी, शबनीम इस्माइल, शाइका इशाक, फातिमा जाफर, कीर्तन बालाकृष्णन, इस्सी वोंग, जिन्तिमनी कलिता, प्रियंका बाला, अमनदीप कौर, क्लो ट्रायॉन.
गुजरात जाएंट्स: लौरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, एश्ले गार्डनर, दयालन हेमलता, वेदा कृष्णमूर्ति, कैथरीन ब्राइस, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, मन्नत कश्यप, शबनम शकील, ली ताहुहू, स्नेह राणा, तरन्नुम पठान, भारती फुलमाली, सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा, तृषा पूजिता.