MI vs PBKS, IPL 2023 Match 31: आज वानखेड़े में होगी मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की भिड़ंत, मैच से पहले जानें ये रोचक फैक्ट्स
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग में आज दो मुकाबले खेले जाने हैं. पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच दोपहर 3:30 बजे से खेला जा रहा हैं. दिन का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) में आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच जंग होगी. ये मुकाबला मुंबई (Mumbai) के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैदान पर चेज़ करने वाली टीम का सक्सेस रेट ज्यादा है. ऐसे में टॉस की भूमिका अहम होगी. वानखेड़े की पिच पर हालिया रिकॉर्ड में चेज़ करने वाली टीम और स्पिनर्स ज्यादा सफल रहे हैं.
आईपीएल 2021 से लेकर अब तक वानखेड़े स्टेडियम में रात के समय कुल 32 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें 22 मैचों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. यहां रात के समय में औस बड़ा फैक्टर होती है जो दूसरी पारी में गेंदबाजों के लिए मुश्किलें पैदा करती है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम यहां चेज़ करना ही पसंद करती है. MI vs PBKS, IPL 2023 Match 30: आज होगा मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला, जानें वानखेड़े स्टेडियम के रोचक आंकड़े
मैच से पहले जानें ये रोचक फैक्ट्स:
कगिसो रबाडा बनाम रोहित शर्मा: टी20 क्रिकेट में कगिसो रबाडा ने रोहित शर्मा के खिलाफ 74 गेंद में 89 रन दिए हैं. यानी कगिसो रबाडा ने रोहित शर्मा के खिलाफ महज 7 रन की इकोनॉमी रेट से रन खर्च किए हैं. इस दौरान कगिसो रबाडा ने रोहित शर्मा को चार बार पवेलियन भेजा है. पिछली 26 गेंदों में तो वह दो बार रोहित शर्मा को आउट कर चुके हैं.
कगिसो रबाडा बनाम सूर्यकुमार यादव: मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी रबाडा को बेहद आसानी से विकेट देते रहे हैं. कगिसो रबाडा ने पिछली 40 गेंद में सूर्या को तीन बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है.
रोहित शर्मा बनाम बाएं हाथ के गेंदबाज: रोहित शर्मा साल 2019 से अब तक टी20 क्रिकेट में बाएं हाथ के गेंदबाजों की बल्ले से दूर स्विंग होकर जाती गेंदों पर 21 बार अपना विकेट गंवा चुके हैं. पंजाब किंग्स की लाइन-अप में ज्यादातर गेंदबाज बाएं हाथ के ही हैं.
आईपीएल के 16वें सीजन में पंजाब किंग्स का पावरप्ले में बल्लेबाजी प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. छह में से तीन मैचों में इस टीम ने पावरप्ले के अंदर 3-3 विकेट गंवाए हैं. मुंबई इंडियंस की सलामी जोड़ी इस आईपीएल में पावरप्ले में ताबड़तोड़ अंदाज में रन बटोर रही है. रोहित-इशान की जोड़ी पावरप्ले में 9.61 रन/ओवर की औसत से रन बना रही है.