मुंबई: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) का 31वां मुकाबला मुंबई (Mumbai) के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में आज शाम 7:30 बजे खेला जाना है. जहां रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कपंनी ने अपने पिछने चीन मैचों में जीत हासिल की है. वहीं पंजाब ने अपना अखिरी मुकाबला हार कर आ रही है.
आज मुंबई और पंजाब के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है. वहीं पंजाब किंग्स के नियमित कप्तान शिखर धवन पिछले दो मुकाबलों में अपने कंधे की चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे और उनकी जगह टीम ने सैम करन क कमान सौंपी गई है. मुंबई के खिलाफ शिखर की वापसी पर अभी भी संदेह बना हुआ है. MI vs PBKS, IPL 2023 Match 30 Stats And Record Preview: मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा हाई वोल्टेज मुकाबला, आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; आंकड़ों पर एक नजर
मुंबई इंडियंस की टीम ने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 14 रन से हराकर टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की है. मुंबई इंडियंस 6 अंकों के साथ अंकतालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है. मुंबई इंडियंस की तरफ से पिछले मुकाबले में कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, रिले मेरेडिथ ने शानदार प्रदर्शन किया था. दूसरी तरफ, पंजाब किंग्स को पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 24 रन से हार का सामना करना पड़ा है और वह 6 में से 3 मुकाबले जीतकर 6 अंकों के साथ अंकतालिका में सातवें स्थान पर है.
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस के इस घरेलू मैदान में इस सीजन में कुल 7 मैच खेले जाने तय हैं, जिहमें से अब तक 2 खेले जा चुके हैं. वानखेड़े स्टेडियम की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों को मदद करती है. लाल मिट्टी से बनी इस पिच जमकर रन बरसते हैं. यहां स्पिनरों को विकेट लेने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है. इस पिच में कभी घास नहीं होती है, जिससे तेज गेंदबाजों को नई गेंद से थोड़ा फायदा ही मिलता है.
वानखेड़े स्टेडियम में इन टीमों को मिलता है फायदा
बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 48 मैच (46.15 %) जीते हैं, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 56 मैच (53.85 %) मैच जीते हैं. इस मैदान पर सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज है. साल 2015 में एबी डिविलियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार 133* रन बनाए थे. एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी हरभजन सिंह (5/18, साल 2011) और वनिंदु हसरंगा (5/18, साल 2022) ने की है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ.
पंजाब किंग्स: अथर्व तायड़े, प्रभसिमरन सिंह, सिकंदर रजा, हरप्रीत सिंह भाटिया, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरूख खान, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा.