MI vs PBKS, IPL 2023 Match 31: मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच आज होगा हाई वोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग में आज दो मुकाबले खेले जाने हैं. पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच दोपहर 3:30 बजे से खेला जा रहा हैं. दिन का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) में आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच जंग होगी. ये मुकाबला मुंबई (Mumbai) के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैदान पर चेज़ करने वाली टीम का सक्सेस रेट ज्यादा है. ऐसे में टॉस की भूमिका अहम होगी. वानखेड़े की पिच पर हालिया रिकॉर्ड में चेज़ करने वाली टीम और स्पिनर्स ज्यादा सफल रहे हैं.

आईपीएल 2021 से लेकर अब तक वानखेड़े स्टेडियम में रात के समय कुल 32 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें 22 मैचों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. यहां रात के समय में औस बड़ा फैक्टर होती है जो दूसरी पारी में गेंदबाजों के लिए मुश्किलें पैदा करती है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम यहां चेज़ करना ही पसंद करती है. LSG vs GT, IPL 2023 Match 30 Live Score Update: आज के हाईवोल्टेज मुकाबले में इस दिग्गजों के साथ मैदान में उतर रही हैं लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स की टीमें, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

अब तक मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीमों के बीच आईपीएल इतिहास में बराबरी की टक्कर रही है. ये टीमें आईपीएल में 29 बार आमने-सामने हुई हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने 15 मैचों जीत दर्ज की हैं. वहीं, 14 मैच पंजाब किंग्स के पक्ष में गए. इन दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मुकाबलों को देखें तो पंजाब किंग्स ने तीन मैच जीते हैं. यानी सबसे ज्यादा बार आईपीएल चैंपियन रहने वाली मुंबई इंडियंस को पंजाब के किंग्स हमेशा बराबरी की टक्कर देते आ रहे हैं.

इन दिग्गजों पर होगी सबकी निगाहें

कैमरन ग्रीन

पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए कैमरन ग्रीन ने 64 रन की नाबाद पारी खेली और 1 विकेट भी हासिल किया. जिसके लिए कैमरन ग्रीन को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड भी दिया गया. इस मैच में भी मुंबई टीम के तरफ से कैमरन ग्रीन एक अच्छा पिक रहेंगे.

शिखर धवन

इस सीजन में शिखर धवनने अभी तक खेले गए 4 मुकाबलों में काफी अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है. शिखर धवन ने अभी तक 4 मैचों में 233 रन बना चुके हैं. अगर इस मैच में शिखर धवन खेलते हैं तो इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 9 विकेट ले चुके हैं. पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह ने हर मैच में विकेट चटकाए हैं. इस मैच में भी पंजाब टीम के तरफ से अर्शदीप सिंह घातक साबित हो सकते हैं.

कगिसो रबाडा

कगिसो रबाडा ने इस टूर्नामेंट में अभी तक खेले गए 2 मुकाबलों में 3 विकेट ले चुके हैं. इस मैच में भी कगिसो रबाडा अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

ईशान किशन

ईशान किशन मुंबई इंडियंस टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज है. ईशान किशन ने अभी तक खेले गए 5 मुकाबलों में 169 रन बना चुके हैं. ईशान किशन दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है. इस मैच में भी विकेटकीपर श्रेणी से एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं.

तिलक वर्मा

मुंबई इंडियंस टीम के तरफ से अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. तिलक वर्मा ने 5 मैचों में 214 रन बनाए हैं. इस मैच में भी तिलक वर्मा अपने बल्ले से कोहराम मचा सकते हैं.

पीयूष चावला

अनुभवी स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला ने अभी तक खेले गए 5 मुकाबले में शानदार गेंदबाजी किया है. अभी तक इस टूर्नामेंट में पीयूष चावला 7 विकेट ले चुके हैं. इस मैच में भी इन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ.

पंजाब किंग्स: अथर्व तायड़े, प्रभसिमरन सिंह, सिकंदर रजा, हरप्रीत सिंह भाटिया, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरूख खान, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा.

Share Now

संबंधित खबरें

IND-W vs WI-W, Dr DY Patil Sports Academy Pitch Stats: वेस्टइंडीज महिला बनाम भारतीय महिला दूसरे टी20 मैच से पहले जानें डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी की पिच रिपोर्ट, रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

Shillong Teer Results Today: शिलांग तीर 16 दिसंबर का परिणाम जारी, यहां देखें मॉर्निंग तीर, नाइट तीर, खानापारा तीर, जुवाई तीर और जोवाई लाद्रीमबाई के लिए विजेता संख्याएं और परिणाम चार्ट

Shri Ganesh Satta King: श्री गणेश सट्टा किंग क्या है? खेल में पैसे लगाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

WPL 2025 All Squads: महिला प्रीमियर लीग के मिनी ऑक्शन में लगी करोड़ो की बोली, यहां जानें नीलामी के बाद कैसी दिखती हैं सभी टीमों के स्क्वाड और पूरी खिलाड़ियों की लिस्ट

\