भारतीय वायुसेना की 87वीं वर्षगांठ, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलर ने कार्यक्रम में लिया हिस्सा, पत्नी अंजली भी रहीं साथ मौजूद

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले और मानद ग्रुप कैप्टन सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की 87वीं वर्षगांठ के जश्न में शिरकत की

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलर (Photo Credits Twitter)

लखनऊ: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले और मानद ग्रुप कैप्टन सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulakr) ने मंगलवार को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की 87वीं वर्षगांठ के जश्न में शिरकत की. सचिन को सितंबर-2010 में ग्रुप कैप्टन की रैंक दी गई थी. उन्होंने यहां एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया (Rakesh Kumar Singh Bhadauria) के साथ कार्यक्रम में शिरकत की.सचिन के साथ उनकी पत्नी अंजली तेंदुलकर भी समारोह में शामिल हुईं जिनका वायु सेना के अधिकारियों ने स्वागत किया.

इस कार्यक्रम में शामिल होने पर सचिन तेंदुलकर की तरफ से एक ट्वीट किया गया हैं. जिसमें उनकी तरफ से वायुसेना दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दी गई हैं. उनकी तरफ से लिखा गया है कि भारत को हमेशा सुरक्षित रखने के लिए मैं देश के हर सैनिक को धन्यवाद देता हूं. यह भी पढ़े: Dussehra 2019: सचिन तेंदुलकर ने देशवासियों को दी दशहरा की शुभकामनाएं

बता दें कि 2013 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कहने वाले सचिन ऐसे पहले खिलाड़ी थे जिन्हें भारतीय वायुसेना में मानद ग्रुप कैप्टन की उपाधि मिली थी.

Share Now

\