IND vs SL, World Cup 2023: श्रीलंका के खिलाफ रोमांचक विश्व कप मुकाबले में टूटे कई रिकार्ड्स, इनसब पर डाले एक नजर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 8 विकेट पर 357 रन बनाए थे. जिसमे विराट कोहली ने 94 गेंदों पर 88 रन, शुभमन गिल ने 92 गेंदों पर 92 रन और श्रेयस अय्यर 56 गेंदों पर 82 रन जोड़े थे. रवींद्र जड़ेजा की 24 गेंदों में 35 रनों की पारी ने भारत को 350 के पार पहुंचाया. भारत की ज़बरदस्त जीत के दौरान ढेर सारे रिकॉर्ड बने और टूटे जिसपर हम सब एक नजर डालेंगे.
Records Created or Broken during Ind vs SL, World Cup match: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को 302 रनों के विशाल अंतर से हराकर भारत विश्व कप सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई. मोहम्मद शमी (5/18) और मोहम्मद सिराज (3/16) ने श्रीलंका के बल्लेबाजी क्रम को तोड़ दिया, क्योंकि 358 रनों का पीछा करते हुए श्रीलंका 19.4 ओवर में 55 रन पर ढेर हो गए. श्रीलंका के लिए कसुन राजिथा ने सर्वाधिक 14 रन बनाए. श्रीलंका के केवल दो अन्य बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज (12) और महेश थीक्षाना (नाबाद 12) - दोहरे अंक तक पहुंच सके. यह भी पढ़ें: यहां देखें आईसीसी विश्व कप के इस सीजन में सर्वाधिक रन या विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट, औसत के साथ टॉप बल्लेबाजों और गेंदबाजो की सूची
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 8 विकेट पर 357 रन बनाए थे. जिसमे विराट कोहली ने 94 गेंदों पर 88 रन, शुभमन गिल ने 92 गेंदों पर 92 रन और श्रेयस अय्यर 56 गेंदों पर 82 रन जोड़े थे. रवींद्र जड़ेजा की 24 गेंदों में 35 रनों की पारी ने भारत को 350 के पार पहुंचाया. भारत की ज़बरदस्त जीत के दौरान ढेर सारे रिकॉर्ड बने और टूटे जिसपर हम सब एक नजर डालेंगे.
श्रीलंका ने बनाए तीसरा सबसे छोटा वनडे स्कोर: वानखेड़े में श्रीलंका का 55 रन पर ऑल आउट होना अब वनडे में उनका तीसरा सबसे कम स्कोर है. उनका वनडे में सबसे कम कुल स्कोर 2012 में पार्ल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 43 रन है. उनका दूसरा सबसे कम स्कोर कोलंबो में 2023 एशिया कप के फाइनल में भारत के खिलाफ 50 रन था. पॉवर प्ले में ही श्रीलंका का 6 विकेट खोना एक बड़ा धक्का था.
वनडे विश्व कप में तीन बार पांच विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी: मोहम्मद शमी ने वनडे विश्व कप में तीसरी बार 5 विकेट लिया. इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क के बाद वनडे वर्ल्ड कप में 3 बार पांच विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए.
भारत के लिए सर्वाधिक वनडे पांच विकेट: मोहम्मद शमी के नाम अब अपने वनडे करियर में चार बार पांच विकेट लेने का कारनामा हो गया है. इसके साथ ही वह अब वनडे में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. शमी ने जवागल श्रीनाथ और हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया, दोनों के नाम वनडे में तीन बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड है.
आईसीसी के पूर्ण-सदस्यीय टीम द्वारा विश्व कप में सबसे कम स्कोर: वनडे विश्व कप में आईसीसी ले पूर्ण सदस्यीय टीम द्वारा सबसे कम स्कोर बनाने का शर्मनाक रिकॉर्ड अब श्रीलंका के नाम हो गया है. एकदिवसीय विश्व कप में पूर्ण सदस्यीय टीम द्वारा पिछला सबसे कम स्कोर 2011 विश्व कप के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ बांग्लादेश द्वारा 58 रन था.
वनडे में रनों के हिसाब से चौथी सबसे बड़ी जीत: श्रीलंका को 302 रनों से हराकर भारत ने अब सभी वनडे मैचों में चौथी सबसे बड़ी जीत दर्ज कर की है. सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भी भारत के नाम है, जब उन्होंने इस साल की शुरुआत में तिरुवनंतपुरम में एकदिवसीय मैच में श्रीलंका को 317 रनों से हराया था.
भारत के खिलाफ दूसरा सबसे कम वनडे स्कोर: वनडे में श्रीलंका का भारत के खिलाफ सबसे कम और दूसरा सबसे कम स्कोर है. एशिया कप के फाइनल में भारत के खिलाफ श्रीलंका का 50 रन और विश्व कप 2023 के लीग चरण के दौरान 55 रन भारत के खिलाफ सबसे कम और दूसरा सबसे कम स्कोर है.
वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट: 45 एकदिवसीय विश्व कप विकेटों के साथ, मोहम्मद शमी ने जहीर खान और जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ते हुए विश्व कप इतिहास में भारत के सबसे महान विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इन दोनों पूर्व गेंदबाजो के नाम 44- 44 विकेट दर्ज है. वही मोहम्मद शमी ने 14 मुकाबले में ये कारनामा अपने नाम किया है.