
India National Cricket Team vs England National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज(ODI Series) का पहला मुकाबला 6 फरवरी(गुरुवार) से नागपुर(Nagpur) के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम(Vidarbha Cricket Association Stadium) में खेला जाएगा. इंग्लैंड को हाल ही में खत्म हुई टी20 सीरीज में 1-4 से करारी हार झेलनी पड़ी थी, जहां भारतीय स्पिनरों के सामने उनकी बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई. हालांकि, वनडे सीरीज में इंग्लैंड को जो रूट की वापसी से राहत मिलेगी, जो भारतीय उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं. दूसरी ओर, भारत के लिए यह सीरीज बेहद अहम रहने वाली है क्योंकि रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: भारत बनाम इंग्लैंड वनडे मैच से पहले जानें विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े
इस सीरीज को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों के रूप में भी देखा जा रहा है. हालांकि, भारतीय टीम को बड़ा झटका तब लगा जब जसप्रीत बुमराह को सीरीज से बाहर कर दिया गया. उनकी जगह टीम में वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है. आइए नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स और मील के पत्थरों पर, जो भारत बनाम इंग्लैंड पहले वनडे में बन सकते हैं.
भारत बनाम इंग्लैंड पहले वनडे में टूट सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
विराट कोहली (94 रन दूर, सबसे तेज 14,000 रन): विराट कोहली अब तक 283 पारियों में 13,906 रन बना चुके हैं. अगर वह इस मैच में 94 रन बना लेते हैं, तो वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. यह भी पढ़ें: पहले वनडे में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स
रोहित शर्मा (24 रन दूर, वनडे में तीसरे सबसे बड़े भारतीय स्कोरर): रोहित शर्मा के वनडे करियर में 10866 रन हैं. उन्हें राहुल द्रविड़ (10889) को पीछे छोड़ने और भारत के तीसरे सबसे बड़े वनडे स्कोरर बनने के लिए सिर्फ 24 रन चाहिए.
मोहम्मद शमी (5 विकेट दूर, 200 वनडे विकेट): तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 2023 वनडे विश्व कप के बाद पहली बार वनडे खेलेंगे. उन्हें 200 वनडे विकेट पूरे करने के लिए सिर्फ 5 विकेट की जरूरत है.
रवींद्र जडेजा (3 विकेट दूर, 600 इंटरनेशनल विकेट): जडेजा के अब तक 597 इंटरनेशनल विकेट हैं. अगर वह इस मैच में 3 विकेट लेते हैं, तो वह 600 विकेट लेने वाले छठे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे.
कुलदीप यादव (3 विकेट दूर, 300 इंटरनेशनल विकेट): चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव भी एक अहम उपलब्धि के करीब हैं. उन्हें 300 इंटरनेशनल विकेट पूरे करने के लिए 3 विकेट की दरकार है.
श्रेयस अय्यर (79 रन दूर, 2500 वनडे रन): मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अब तक वनडे में 2421 रन बना चुके हैं। उन्हें 2500 रन पूरे करने के लिए 79 रन की जरूरत है.
जोफ्रा आर्चर (3 विकेट दूर, 50 वनडे विकेट): इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी इस मैच में 50 वनडे विकेट पूरे कर सकते हैं. उन्हें केवल 3 विकेट की जरूरत है.
विराट कोहली (1 अर्धशतक दूर, धोनी के बराबर 73 अर्धशतक): अगर विराट कोहली इस मैच में अर्धशतक जमाते हैं, तो वह वनडे में एमएस धोनी (73 अर्धशतक) की बराबरी कर लेंगे.
जोस बटलर (5 छक्के दूर, धोनी से आगे निकलने का मौका): इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 355 छक्के जड़ चुके हैं. अगर वह 5 और छक्के लगाते हैं, तो एमएस धोनी (359) को पीछे छोड़कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छठे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
भारत बनाम इंग्लैंड पहला वनडे का प्रसारण कब और कहां देखें?
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. भारतीय दर्शक इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं, जबकि डिज़्नी+ हॉटस्टार पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी.