जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या की प्रगति से खुश हैं महेला जयवर्धने

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयावर्धने अपने दो प्रमुख खिलाड़ी- हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह के पूरी तरह फिट होने की ओर अग्रसर होने पर खुशी जाहिर की है.

महेला जयवर्धने (Photo Credits: Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयावर्धने अपने दो प्रमुख खिलाड़ी- हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह के पूरी तरह फिट होने की ओर अग्रसर होने पर खुशी जाहिर की है. कोच ने कहा है कि दोनों लीग की शुरुआत तक पूरी तरह से फिट होकर टीम के साथ जुड़ जाएंगे. जयावर्धने ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, "यह अच्छी बात है. उन्होंने (बुमराह) ट्रेनिंग करना शुरू कर दिया है. वह विशाखापट्टनम में थे और भारतीय टीम के खिलाड़ियों को गेंदबाजी कर रहे थे. मुंबई का स्टाफ उनकी प्रगति पर करीब से नजर रखे हुए है."

पांड्या के बारे में उन्होंने कहा, "हार्दिक पांड्या भी अच्छी प्रगति कर रहे हैं. मैं उनकी प्रगति से काफी खुश हूं. उम्मीद है कि वह श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज में खेलेंगे या आस्ट्रेलिया में होने वाली सीरीज में. मैं इसे लेकर निश्चित नहीं हूं कि वह कितनी जल्दी ठीक होंगे. यह मेडिकल स्टाफ पर निर्भर करता है, लेकिन वह अगर जनवरी या फरवरी में खेलते हैं तो यह ठीक है." मुंबई ने गुरुवार को हुई आईपीएल नीलामी में आस्ट्रेलिया के क्रिस लिन को टीम में शामिल किया है.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: देश के ये युवा खिलाड़ी पहली बार बनें करोड़पति, देखें लिस्ट

लिन के बारे में जयार्वधने ने कहा, "ऐसी संभावनाएं हैं कि लिन सलामी बल्लेबाजी करेंगे लेकिन साथ ही हम इस बात को नहीं भूल सकते कि पिछले सीजन में क्विंटन डी कॉक ने हमारे लिए क्या किया था."

पूर्व श्रीलंकाई कप्तान ने कहा, "हमारे पास विकल्प मौजूद हैं. आप नहीं जानते कि क्या पता लिन को आप किसी और स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए देखें और वो हमारे लिए एक्स फैक्टर लेकर आएं."

Share Now

\