एम.एस. के प्रसाद ने किया खुलासा, मयंक अग्रवाल को क्यों बुलाया गया था इंग्लैंड

मयंक अग्रवाल को इंग्लैंड एंड वेल्स में हुए विश्व कप के दौरान ऑलराउंडर विजय शंकर के चोटिल होने पर टीम में शामिल किया गया था. उस समय सभी को लगा कि टीम प्रबंधन अग्रवाल को भविष्य में भारत की वनडे टीम के हिस्से के रूप मे भी देख रहा है, लेकिन विंडीज दौरे के लिए चुनी गई वनडे टीम में सलामी बल्लेबाज को शामिल न करके चयनकर्ताओं ने सभी को हैरत में डाल दिया है.

एमएसके प्रसाद (Photo Credits: IANS)

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को इंग्लैंड एंड वेल्स में हुए विश्व कप के दौरान ऑलराउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar) के चोटिल होने पर टीम में शामिल किया गया था. उस समय सभी को लगा कि टीम प्रबंधन अग्रवाल को भविष्य में भारत की वनडे टीम के हिस्से के रूप मे भी देख रहा है, लेकिन विंडीज दौरे के लिए चुनी गई वनडे टीम में सलामी बल्लेबाज को शामिल न करके चयनकर्ताओं ने सभी को हैरत में डाल दिया है. विश्व कप के दौरान सबसे पहले ऋषभ पंत को चोटिल हुए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के स्थान पर टीम में शामिल किया गया और फिर शंकर के चोटिल होने पर मयंक को टीम के साथ जोड़ा गया. मुख्य चयनकर्ता एम.एस. के प्रसाद ने कहा कि उन्होंने टीम प्रबंधन की मांग के मुताबिक कार्य किया.

प्रसाद ने कहा, "सीरीज के बीच में मैं संवाददाता सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेता हूं जिसने कई अफवाहों को जन्म दिया. जब धवन चोटिल हुए तब हमारे पास लोकेश राहुल के रूप में तीसरा सलामी बल्लेबाज मौजूद था. हमारे पास एक बाएं हाथ का बल्लेबाज नहीं था तो टीम प्रबंधन ने उसकी मांग की और हमारे पास पंत के अलावा और कोई विकल्प नहीं था. कई लोगों को हैरानी थी कि सलामी बल्लेबाज की जगह मध्यक्रम के बल्लेबाज को क्यों बुलाया गया और फिर विजय शंकर की जगह एक सलामी बल्लेबाज को."

यह भी पढ़ें- MS Dhoni Retirement: इन तीन वजहों से माही को क्रिकेट को कह देना चाहिए अलविदा

प्रसाद ने कहा, "जब शंकर चोटिल हुए उसके बाद एक मैच में राहुल भी बाउंड्री के पास गिर गए इसलिए हमारे सामने एक मेडिकल इमर्जेसी आई कि वो खेलना जारी रख पाएंगे या नहीं. उस समय लिखित में सलामी बल्लेबाज की मांग की गई और हम मयंक की तरफ गए." वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Shikhar Dhawan To Play For Karnali Yaks In NPL 2024: नेपाल प्रीमियर लीग में शिखर धवन की हुई धाकड़ इंट्री, पहले सीजन में कर्णाली याक्स के लिए खेलेंगे भारतीय ‘गब्बर’

Southern Super Stars Beat India Capitals, Legends League Cricket 2024 5th Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले साउदर्न सुपर स्टार्स ने इंडिया कैपिटल्स को 4 विकेट से रौंदा, चिराग गांधी और जेसल कारिया ने जड़ दिए महज 29 गेंदों पर 61 रन; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

India Capitals vs Southern Super Stars, Legends League Cricket 2024 5th Match Scorecard: इंडिया कैपिटल्स ने साउदर्न सुपर स्टार्स को दिया 172 रनों का लक्ष्य, बेन डंक ने महज 29 गेंदों पर जड़ दिए ताबड़तोड़ 61 रन; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

India Capitals vs Southern Super Stars, Legends League Cricket 2024 5th Match Live Streaming: आज इंडिया कैपिटल्स बनाम साउदर्न सुपर स्टार्स के बीच होगी कांटे की टक्कर, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए 5वां मुकाबले लुफ्त

\