LSG vs PBKS, IPL 2023 Match 21: लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

इंडियन प्रीमियर लीग में आज दो मुकाबले खेले जाने हैं. दिन का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा हैं. वहीं, दूसरा मुकाबला शाम 7:30 बजे से लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा.

लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League) का 21वां मुकाबला आज लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Ekana Cricket Stadium) में खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. आईपीएल (IPL) में आज दो मुकाबले खेले जाने हैं. दिन का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जा रहा हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 1 विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं पंजाब किंग्स को पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी.

पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को 1 विकेट से हराया है. जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अंक तालिका में 6 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है. दूसरी तरफ पंजाब किंग्स को अपने पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस टीम के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा और वह 4 अंकों के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है. LSG vs PBKS, IPL 2023 Match 21 Stats And Record Preview: लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा हाई वोल्टेज मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें दिलचस्प आंकड़ें

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन और युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मैच में टीम को बाकी खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स टीम को भी इस मैच में कप्तान लोकेश राहुल से बड़े स्कोर की दरकार है ये अभी तक इस टूर्नामेंट में अपनी क्षमता अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर:

शिखर धवन

आईपीएल के इस सीजन में पंजाब किंग्स के कप्तान और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अभी तक खेले गए 4 मुकाबलों में काफी अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है. शिखर धवन ऑरेंज कैप होल्डर की रेस में सबसे आगे हैं. शिखर धवन अभी तक 4 मैचों में 233 रन बना चुके हैं. इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह ने आईपीएल के 16वें सीजन में अभी तक 7 विकेट ले चुके हैं. पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह ने हर मैच में विकेट निकाले हैं. इस मैच में भी पंजाब टीम के तरफ से अर्शदीप सिंह शानदार गेंदबाजी कर सकते हैं.

मैथ्यू शॉर्ट

पिछले मुकाबले में मैथ्यू शॉर्ट ने 36 रन की विस्फोटक पारी खेली ये काफी अच्छी लय में नजर आए इस मैच में भी बड़ा स्कोर कर सकते हैं. इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

मार्कस स्टोइनिस

लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस पिछले मुकाबले में सलामी बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद 65 रन की विस्फोटक पारी खेली थी. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को संभाला मार्कस स्टोइनिस गेंद से भी अच्छा योगदान कर सकते हैं.

मार्क वुड

मार्क वुड ने अभी तक इस टूर्नामेंट में पर्पल कैप होल्डर की दौड़ में सबसे आगे हैं. इस सीजन में मार्क वुड ने अभी तक 3 मैचों में 9 विकेट ले चुके हैं. इस मैच में भी मार्क वुड अपनी घातक गेंदबाजी से कोहराम मचा सकते हैं.

निकोलस पूरन

वेस्टइंडीज टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने इस टूर्नामेंट में अभी तक 4 मैचों में 149 रन बनाए हैं. पिछले मुकाबले में निकोलस पूरन ने 62 रन बनाए. इस मैच में भी निकोलस पूरन अपने बल्ले से कहर बरपा सकते हैं.

Share Now

\