LSG vs KKR, IPL 2024 54th Match Head to Head And Pitch Report: आज कोलकाता नाइट राइडर्स को मिलेगी लखनऊ सुपर जायंट्स से कांटे की टक्कर, यहां देखें हेड-टू-हेड आकंड़े और पिच रिपोर्ट

इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी कप्तान केएल राहुल के इर्द-गिर्द ही घूमी है. केएल राहुल ने 10 मैच में 406 रन बनाए हैं. वहीं, स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस 10 मैच में 316 रन बटोरे हैं. निकोलस पूरन भी लखनऊ के लिए मैच फिनिश करने का काम कर रहे हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (Photo Credits: Twitter)

Lucknow Super Giants vs Kolkata Knight Riders Pitch Report: लखनऊ (Lucknow) के होमग्राउंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) का 54वां मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले में केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) दूसरी बार इस सीजन में टकराएंगी.

इससे पहले, ईडन गार्डेंस (Eden Gardens) में जब दोनों टीमें आमने-सामने हुईं थीं, तब बाजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने मारी थी. दोनों टीमें आएंगी अपने पिछले गेम जीतने के बाद मैच में और वे अपनी जीत की लय जारी रखने और प्लेऑफ़ में जगह बनाने की उम्मीद करेंगे. LSG vs KKR, IPL 2024 54th Match Stats And Record Preview: लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगी कांटे की टक्कर, आज मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें

इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी कप्तान केएल राहुल के इर्द-गिर्द ही घूमी है. केएल राहुल ने 10 मैच में 406 रन बनाए हैं. वहीं, स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस 10 मैच में 316 रन बटोरे हैं. निकोलस पूरन भी लखनऊ के लिए मैच फिनिश करने का काम कर रहे हैं.

दूसरी तरफ, कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए फिल सॉल्ट और सुनील नारायण ने टॉप ऑर्डर में रनों का अंबार लगाया है. इस सीजन में फिल सॉल्ट 10 मैच में 397 रन बना चुके हैं. वहीं, सुनील नारायण के नाम 380 रन हैं. नारायण एक शतक भी ठोक चुके हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती ने अच्छी गेंदबाजी की है. दोनों टीमों के बीच मुकाबला लखनऊ में होना है. जहां पर विकेट स्पिन गेंदबाजी के लिए मुफीद है. सुनील नारायण ने 13 और वरुण चक्रवर्ती ने भी इतने ही विकेट झटके हैं.

दूसरी ओर, कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 अंक तालिका में लगातार दूसरे स्थान पर बनी हुई है. टूर्नामेंट के पहले मैच से ही बल्लेबाज फॉर्म में हैं जबकि गेंदबाजों ने भी लय हासिल करना शुरू कर दिया है. उन्हें लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मुकाबले में भी ऐसा ही जारी रखने की उम्मीद होगी.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

बता दें कि आईपीएल इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 4 मुकाबले हुए हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने 3 मैचों में जीत दर्ज की है. दूसरी तरफ, कोलकाता नाइट राइडर्स सिर्फ 1 मैच जीतने में सफल रही है. इस सीजन दोनों टीमों के बीच दूसरी भिड़ंत है. पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से जीत मिली थी. पिछले सीजन दोनों टीम में हुई इकलौती भिड़ंत में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 1 रन से जीत दर्ज की थी. आईपीएल 2022 के दौरान दोनों मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स विजेता बनी थी.

पिच रिपोर्ट

लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच आमतौर पर गेंदबाजों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. मैदान बड़ा है और बॉल सीधे बल्ले पर नहीं आती हैं. लखनऊ की पिच पर स्पिनर्स अपना जलवा दिखाते आए हैं. अगर शुरुआत में तेज गेंदबाजों ने विकेट नहीं लिए तो फिर उनके लिए विकेट चटकाना काफी मुश्किल हो जाता है. लेकिन स्पिनर्स के आते ही रनगति पर विराम लग जाता है. हालांकि अब लखनऊ का स्टेडियम पहले की अपेक्षा बल्लेबाजी के लिए मुफीद हुआ है, लेकिन फिर भी यहां बहुत बड़े स्कोर की उम्मीद नहीं की जा सकती.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, यश ठाकुर, मोहसिन खान, शमर जोसेफ.

कोलकाता नाइटराइडर्स: सुनील नरेन, फिल साल्ट (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

Share Now

संबंधित खबरें

Lucknow Road Collapse Video: लखनऊ के विकास नगर में मेन रोड पर धंसी सड़क, बाल-बाल बचे राहगीर; घटना का भयावह वीडियो आया सामने

Mumbai Beat Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराकर मुंबई बनी चैंपियन, सूर्यकुमार यादव ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें MUM बनाम MP मैच का स्कोरकार्ड

Mumbai vs Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने मुंबई को दिया 175 रनों का टारगेट, रजत पाटीदार ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

How To Watch Australia vs India 3rd Test 2024 Day 1 Live Streaming In India: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच थोड़ी देर में शुरू होगी तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

\