लंदन टेस्ट: रूट, बटलर का पाकिस्तान के खिलाफ संघर्ष जारी

कप्तान जो रूट, जोस बटलर एवं डोमिनिक बेस ने यहां लॉडर्स मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शानदार अर्धशतक लगाकर इंग्लैंड के संघर्ष को जारी रखा.

(Photo: Getty Images)

लंदन: कप्तान जो रूट, जोस बटलर एवं डोमिनिक बेस ने यहां लॉडर्स मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शानदार अर्धशतक लगाकर इंग्लैंड के संघर्ष को जारी रखा. शनिवार को दिन का खेले खत्म होने तक मेजबान टीम ने दूसरी पारी में छह विकेट के नुकसान पर 235 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज एलेस्टर कुक को एक रन के निजी स्कोर पर आउट करके तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने इंग्लैंड को पहला झटका दिया. मेजबान टीम के कुल स्कोर में केवल 30 रन ही जुड़े थे कि लेग स्पिनर शादाब खान ने मार्क स्टोनमैन (9) को आउट कर दिया.

कप्तान जो रूट (68) और डेविड मलान (12) के बीच तीसरे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी हुई. मोहम्मद आमिर ने मलान विकेट लेकर इस साझेदारी को तोड़ा.

इसके बाद, इंग्लैंड ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए और मेजबान टीम का कुल स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 110 रन हो गया. ऐसा प्रतीत हो रहा था कि पाकिस्तान तीसरे दिन ही यह मैच जीत लेगी लेकिन बटलर (66 नाबाद) और बेस (55 नाबाद) ने दिन का खेल खत्म होने तक सातवें विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी की और मेजबान टीम के कुल योग को 235 रनों तक पहुंचाया.

दूसरी पारी के आधार पर इंग्लैंड की बढ़त 56 रनों की हो गई है. पाकिस्तान की ओर से आमिर, अब्बास एवं खान को दो-दो विकेट लिए.

इससे पहले, पाकिस्तान ने अपने दूसरे दिन के स्कोर 358/8 से आगे खेलना शुरू किया और 363 रनों पर आलआउट हो गई. अब्बास पांच रन बनाकर आउट हुए जबकि आमिर 24 रनों पर अविजिति रहे.

इंग्लैंड के ओर से जेम्स एंडरसन एवं बेन स्टोक्स को तीन-तीन और मार्क वुड को दो विकेट मिले. स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक विकेट लिया.

Share Now

\