London Spirit Women Beat Welsh Fire Women, The Hundred Womens 2024 Final: द हंड्रेड विमेंस प्रतियोगिता 2024 (The Hundred Womens 2024) का फाइनल मैच आज वेल्श फायर महिला (Welsh Fire Women) और लंदन स्पिरिट महिला (London Spirit Women) के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन (London) के लॉर्ड्स स्टेडियम ( Lord's Stadium) में खेला गया. फाइनल मुकाबले लंदन स्पिरिट की महिला ने वेल्श फायर की महिला टीम को चार विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही लंदन स्पिरिट की महिला टीम ने खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया हैं. WEL-W vs LDN-W Final, The Hundred Women's 2024 Live Streaming In India: आज वेल्श फायर और लंदन स्पिरिट के बीच फाइनल मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
इससे पहले लंदन स्पिरिट की कप्तान हीदर नाइट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेल्श फायर की शुरूआत कुछ खास नहीं रहीं और टीम के जल्दी दो विकेट गिर गए थे. इसके बाद जेस जोनासेन ने पारी को संभाला और शानदार 54 रनों की पारी खेली.
जेस जोनासेन के अलावा आलराउंडर हेले मैथ्यूज ने 22 रन बनाए. वेल्श फायर ने निर्धारित 100 गेंदों पर आठ विकेट खोकर 115 रन बनाए. लंदन स्पिरिट की ओर से ईवा ग्रे और सारा ग्लेन ने दो-दो विकेट चटकाए. लंदन स्पिरिट की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 100 गेंदों पर 116 रन बनाने थे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लंदन स्पिरिट की टीम ने 98 गेंदों पर छह विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. लंदन स्पिरिट की तरफ से जॉर्जिया रेडमायने ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाई. वेल्श फायर की ओर से तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम की.
यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड:
🏆 LONDON SPIRIT ARE CHAMPIONS! 🏆
They defeat Welsh Fire in the Final of #TheHundred Women’s Competition! 🤩#TheGOAT #TheHundred #TheHundred2024 pic.twitter.com/HAC3YjlAhq
— T Sports RYK (@TSportsRYK) August 18, 2024
🏆 LONDON SPIRIT ARE CHAMPIONS! 🏆
They defeat Welsh Fire in the Final of #TheHundred Women’s Competition! 🤩 pic.twitter.com/mKp9O9ZsIO
— The Hundred (@thehundred) August 18, 2024