Oval Invincibles Women Beat Trent Rockets Women: द हंड्रेड विमेंस प्रतियोगिता 2024 (The Hundred Womens Competition 2024 ) का 31वां मैच आज ट्रेंट रॉकेट्स महिला (Trent Rockets Women) बनाम ओवल इनविंसिबल्स महिला (Oval Invincibles Women) के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नॉटिंघम (Nottingham) के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम स्टेडियम (Trent Bridge Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में ओवल इनविंसिबल्स की महिला टीम ने ट्रेंट रॉकेट्स की महिला को पांच विकेट से हरा दिया हैं. TRE-W vs OVL-W Live Streaming In India: आज ट्रेंट रॉकेट्स और ओवल इनविंसिबल्स के बीच मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
इससे पहले ओवल इनविंसिबल्स की टीम की कप्तान लॉरेन विनफील्ड-हिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ट्रेंट रॉकेट्स की टीम का शुरूआत खराब हुआ था. ओवल इनविंसिबल्स की टीम 100 गेंदों पर आठ विकेट खोकर महज 91 रन ही बना सकीं. ट्रेंट रॉकेट्स की तरफ से एशले गार्डनर ने पारी को संभाला और शानदार 43 रन बनाए. ओवल इनविंसिबल्स की ओर से दिग्गज आलराउंडर मैरिज़ेन कप्प ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम की. ओवल इनविंसिबल्स की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 100 गेंदों पर 192 रनों की दरकार थीं.
A win to clinch a place in The Eliminator! 🔥
Oval Invincibles defeat Trent Rockets by 5 wickets to book their place at The Kia Oval on Saturday! 🔒#TheHundred | #RoadToTheEliminator pic.twitter.com/BsqOZYEriy
— The Hundred (@thehundred) August 14, 2024
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओवल इनविंसिबल्स की टीम ने महज 95 गेंदों पर पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. ओवल इनविंसिबल्स की टीम की तरफ से मैरिज़ेन कप्प ने शानदार बल्लेबाजी करती हुई नाबाद 28 रनों की पारी खेली. ट्रेंट रॉकेट्स की ओर से एशले गार्डनर ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किया.