लोकसभा चुनाव 2019: देश में लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए महज कुछ दिन ही शेष रह गए हैं. इसी के साथ ही राजनीतिक गलियारों में गहमागहमी भी काफी तेज हो गई है. प्रत्येक राजनीतिक पार्टियां जीत दर्ज करने के लिए अपने चुनाव प्रचार-प्रसार में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती हैं. इसी बीच आगामी चुनाव में वोटरों खासकर युवाओं को लुभाने के लिए हर राजनीतिक पार्टी बड़ी-बड़ी हस्तियों को अपनी पार्टी में शामिल करने में लगी हुई हैं. अगर क्रिकेट की बात करें तो हाल ही में भाजपा ने पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को अपनी पार्टी में शामिल किया है जिसके बाद उनके दिल्ली से चुनाव लड़ने की अटकलें काफी तेज हैं.
वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) की एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें बताया जा रहा है कि धोनी ने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) का हाथ थाम लिया है. जी हां अमित शाह फैन टीम के एक फेसबुक पेज ने धोनी और शाह की हाथ मिलाती हुई एक तस्वीर को डालते हुए लिखा है कि "धोनी ने बीजेपी ज्वाइन किया, वे जल्दी ही चुनाव लड़ सकते हैं. क्या आप माही भाई का स्वागत नहीं करेंगे?"
VIDEO: इंग्लैंड के खिलाफ भले ही टीम इंडिया सीरीज हारी मगर MS Dhoni के इस रन-आउट ने सबका दिल जीत लिया
बता दें कि दरअसल यह वायरल तस्वीर अगस्त 2018 की है जब अमित शाह ने 'संपर्क फॉर समर्थन' प्रोग्राम के तहत धोनी से मुलाकात की थी. हालांकि धोनी के राजनीति में जाने के चर्चे तो हैं मगर उनके मैनेजर अरुण पांडेय के मुताबिक "धोनी अभी आईपीएल में व्यस्त हैं और उसके बाद विश्वकप खेलेंगे तो इस दौरान उनके चुनाव लड़ने की कोई संभावना नहीं है.