Papua New Guinea vs Namibia 2nd T20I 2019: पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) और नामीबिया (Namibia) के बीच खेले जा रहे दो मैचों की T20I सीरीज का दूसरा मैच 25 सितंबर यानि आज फ्लोरिडा (Florida) के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल (Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground, Lauderhill) में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार 11:30 PM IST पर शुरू होगा.
बता दें कि पिछले महीने ही नामीबिया और पापूआ न्यू गिनी की क्रिकेट टीमों ने अपना वनडे क्रिकेट का दर्जा हासिल किया है. नामीबिया ने आइसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिविजन-2 टूर्नामेंट में हांगकांग और पापुआ न्यू गिनी ने ओमान को हराकर वनडे क्रिकेट का दर्जा हासिल किया है. नामीबिया 2003 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार वनडे क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहा है.
गौरतलब हो की पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) और नामीबिया के बीच खेले जा रहे इस सीरीज का लाइव प्रसारण नहीं किया जा रहा है, लेकिन क्रिकेट प्रशंसक पीएनजी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जाकर इस मैच का लाइव वीडियो देख सकते हैं. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).
संभावित टीमें इस प्रकार हैं-
नामीबिया: गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जान फ्राइलिनक, बर्नार्ड स्कोल्त्ज़ (विकेटकीपर), जे जे स्मिट, पिककी या फ्रांस, तांगेनी लुंगामेनी, ज़ेन ग्रीन, क्रिस्टी विल्ज़ोएन, स्टेफ़न बार्ड, क्रेग विलियम्स, ज़ीवागो ग्रोएनवाल्ड, जेपी कोट्ज़, कार्ल बीर्केनस्टॉक.
पापुआ न्यू गिनी: टोनी उरा, गौड़ी टोका, असद वला (कप्तान), चार्ल्स अमिनी, चाड सॉपर, लेगा सियाका, किप्लिन डोरिगा (विकेटकीपर), हिर्री हिरि, नॉर्मन वनुआ, जेसन किला, नोसैना पोकना, एली नाओ, रिले हेकेर, सीसे बाऊ, डेमियन रावू, सिमोन अताई.