ICC Women's T20 World Cup 2020 IND(W) vs NZ(W): ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी महिला T20 वर्ल्ड कप के तीसरे मुकाबले में गुरुवार यानि आज जीत के रथ पर सवार भारतीय महिला टीम का सामना न्यूजीलैंड के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जंक्शन ओवल मैदान में खेला जाएगा. टीम इंडिया की कमान जहां मध्यक्रम की स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के हाथों में है, वहीं विपक्षी टीम की कमान सोफी डिवाइन (Sophie Devine) के हाथों में है. मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समयनुसार सुबह 9:30 बजे से किया जाएगा, वहीं दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में सुबह 9.00 बजे आएंगे. इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और दूरदर्शन चैनल पर लाइव देश सकते हैं. वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
इस मैच से पहले 24 फरवरी यानि बीते सोमवार को भारतीय महिला टीम ने पड़ोसी देश बांग्लादेश को 18 रन से शिकस्त दी थी. इस मैच में टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 17 गेंद में दो चौके और चार छक्के की मदद से 39 और जेम्मिाह रोड्रिगेज ने 37 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. टीम के लिए गेंदबाजी में भारत की ओर से पूनम यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे. पूनम यादव के अलावा अरुंधति रेड्डी और तेज गेंदबाज शिखा पांडे ने क्रमशः दो-दो और राजेश्वरी गायकवाड ने एक सफलता प्राप्त की थी.
यह भी पढ़ें- ICC Womens T20 World Cup 2020: आईसीसी महिला T20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल हुआ जारी
बता दें कि भारतीय महिला टीम ने साल 2018 वर्ल्ड कप के ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड को 34 रन से हराया था, लेकिन उसके बाद टीम को 2019 में न्यूजीलैंड दौरे पर लगातार तीन मैचों में हार मिली थी. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 2018 T20 वर्ल्ड कप में आठ छक्कों और सात चौकों की मदद से शतकीय पारी खेली थी. इससे पहले भारत को पिछले तीन संस्करणों में अर्थात 2012, 2014 और 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिला था.
भारतीय महिला टीम: हरनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, वेदा कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, जेम्मिाह रोड्रिगेज, पूजा वस्त्राकर, तान्या भाटिया, राधा यादव, हरलीन देओल, अरुंद्धति रॉय, शेफाली वर्मा, रिचा घोष.
न्यूजीलैंड महिला टीम: सुजी बेट्स, सोफी डिवाइन (कप्तान), केटी पर्किन्स, ली ताहुहु, राकेल प्रिएस्ट, मैडी ग्रीन, होली हडलस्टन, हैली जेन्सेन, कैटी मार्टिन, लेग कास्पेरेक, एना पीटरसन, अमेलिया केर, लॉरेन डॉन, रोजमेरी मैयर, जेस केर.