India vs England 2nd Test 2021 Live Streaming: भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले को ऐसे देखें लाइव
भारत बनाम इंग्लैंड (Photo Credits: Facebook)

Ind vs Eng 2nd Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मुकाबला शनिवार यानी आज से चेन्नई (Chennai) स्थित एम.ए. चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में सुबह 9.00 बजे आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानी 9.30 बजे से किया जाएगा. दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया की अगुवाई जहां स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) कर रहे हैं, वहीं मेहमान टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) के हाथों में है. इस मुकाबले का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट 1 HD/SD और स्टार स्पोर्ट्स 3 HD/SD पर देख सकते हैं. इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो टीवी और एयरटेल टीवी पर की जाएगी.

बता दें कि चेन्नई का मैदान हमेशा स्पिनरों के लिए काफी मददगार रहा है और यहां होने वाली उमस मेहमान टीम के लिए काफी तकलीफ देह हो सकती है. बात करें एम.ए चिदंबरम स्टेडियम के बारे में तो यहां भारतीय टीम का वर्चस्व रहा है. यहां मेजबान टीम ने अबतक 33 टेस्ट मैच खेले हैं जहां टीम को 14 मुकाबलों में जीत मिली है, वहीं केवल सात मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी है. इसके अलावा 11 मैच ड्रा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 2nd Test 2021: पहले टेस्ट में मिली शिकस्त के बाद टीम इंडिया ने इस बड़े शख्स की कर दी छुट्टी

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पांच जनवरी से नौ जनवरी के बीच एम.ए. चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला गया था. इस मुकाबले में मेहमान टीम ने भारत को 227 रनों से शिकस्त दी थी. टीम इंडिया को चेपॉक मैदान में 22 साल बाद हार का सामना करना पड़ा था.

इंग्लैंड द्वारा दूसरी पारी में दिए गए 420 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी भारतीय टीम 192 रनों पर सिमट गई थी. टीम के लिए दूसरी पारी में इंग्लिश गेंदबाजों के सामने कप्तान विराट कोहली (72) और युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (50) ही कुछ देर संघर्ष कर पाए थे. इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में जैक लीच ने चार, जेम्स एंडरसन ने तीन जबकि बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और डॉम बेस ने एक-एक सफलता प्राप्त की थी.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 1st Test 2021: भारतीय पिचों पर खूब चलता है रूट का बल्ला, 7 मैचों में बनाए हैं 842 रन

संभावित टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), लोकेश राहुल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) , ईशांत शर्मा, रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव

इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्‍स, जोस बटलर (विकेटकीपर), जैक क्रॉले, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, डोम सिबली, बेन स्टोक्स (उपकप्तान), ओली स्टोन, क्रिस वोक्स और ओली पोप.