India vs West Indies 3rd T20I Match 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की T20 सीरीज का तीसरा और आखिरी निर्णायक मुकाबला आज मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण शाम सात बजे से किया जाएगा, वहीं टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान में 6.30 बजे आएंगे. बता दें कि टीम इंडिया की कमान जहां देश के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के हाथों में है, वहीं विपक्षीय टीम की कमान ऑलराउंडर खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के हाथों में है. आप India vs West Indies के मैच को ऑनलाइन Star Sports पर देख सकते हैं.
गौरतलब हो कि इस सीरीज के पहले मुकाबले में विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने मेहमान टीम को हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में छह विकेट से मात दी थी, वहीं मेहमान टीम वेस्टइंडीज ने दूसरे T20 मुकाबले में पलटवार करते हुए आठ दिसंबर को तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) के ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम (Greenfield International Stadium) में मेजबान टीम को आठ विकेट से करारी मात दी थी. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).
अबतक खेले गए दोनों मुकाबलों में भारत की सबसे बुरी स्थिति फील्डिंग की रही है. इन दोनों मैचों में भारत ने कैच छोड़े थे. दूसरे मैच के बाद तो कप्तान कोहली ने साफ कह दिया था कि इस तरह की फील्डिंग से किसी भी लक्ष्य का बचाव नहीं किया जा सकता है. अब चूंकि तीसरा मैच निर्णायक है, ऐसे में कोहली और कोच रवि शास्त्री का ध्यान इस पर जरूर होगा कि टीम की फील्डिंग इस मुकाबले में बेहतर हो. यह बेशक भारत की शीर्ष टीम नहीं कही जाए, लेकिन इसमें कई ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जिनके भरोसे टीम का भविष्य है. इस लिहाज से टीम की फील्डिंग पर संदेह होना लाजमी है.
यह भी पढ़ें- IND vs WI 2nd T20I 2019: दूसरे T20 मैच में बनें ये प्रमुख रिकॉर्ड्स
बात करें गेंदबाजी के बारे में तो मेजबान टीम ने पहले मैच में 207 रन लुटा दिए थे, वहीं दूसरे मैच में भी 171 रनों के लक्ष्य को नहीं बचा सके. ऐसे में कप्तान विराट कोहली अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आज मैदान में उतार सकते हैं. वहीं कुलदीप यादव की जगह अबतक टीम में वॉशिंगटन सुंदर को वरीयता दिया जा रहा था, लेकिन निर्णायक मुकाबले में विराट कोहली अपने अनुभवी जोड़ी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के साथ मैदान में उतर सकते हैं.
संभावित टीमें इस प्रकार हैं-
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चहर, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी.
वेस्टइंडीज: केरन पोलार्ड (कप्तान), फेबियन एलन, शेल्डन कॉटरेल, शिमरन हेटमायेर, जेसन होल्डर, ब्रेंडन किंग, एविन लुइस, कीमो पॉल, निकोलस पूरन, खारी पीएरे, दिनेश रामदीन, शेरफाने रदरफोर्ड, लेंडल सिमंस, हेडन वॉल्श जूनियर, किसरिक विलियम्स.