India vs New Zealand 4th ODI 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज का चौथा वनडे मैच 31 जनवरी गुरूवार को हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेला जाएगा. बता दें कि भारतीय टीम पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से आगे चल रही है. चौथे वनडे मैच के लिए भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली ने आराम लेने का फैसला किया है. कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा भारतीय टीम की कमान संभालेंगे.
ज्ञात हो कि भारतीय टीम ने मेजबान टीम को पहले वनडे मैच में डकवर्थ लुईस मेथड से आठ विकेट से हराया था. वहीं दूसरे वनडे मैच में मेजबान टीम भारतीय टीम द्वारा दिए गए 324 रन के लक्ष्य के सामने 40.2 ओवर में 234 रन पर ऑल आउट हो गई थी. तीसरे मैच में विराट सेना ने कीवी टीम द्वारा दिए गए 243 रन के स्कोर को 43 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य की प्राप्ति कर ली थी.
संभावित टीम इस प्रकार है:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव, अंबाती रायडू, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).
बता दें कि यह मैच भारतीय समयनुसार सुबह 7.30 बजे शूरू होगा. इस मैच को आप Hotstar पर लाइव देख सकते हैं.
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, डग ब्रैसवेल, मिशेल सैंटनर, लोकी फग्र्यूसन और ट्रेंट बोल्ट.