Live Cricket Streaming and Score India vs New Zealand 3rd T20 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड 2019 के तीसरे T20 मैच को आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं लाइव
भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credit: IANS)

India vs New Zealand 3rd T20 2019: भारतीय टीम रविवार को सेडन पार्क में जब न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी T20 मैच में उतरेगी तो उसकी नजरें इस लंबे दौरे का अंत एक और ऐतिहासिक जीत के साथ करने पर होगी. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड आने से पहले ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया और वहां टेस्ट तथा वनडे सीरीज जीत कर इतिहास रचा. इसके बाद टीम न्यूजीलैंड आई और अब वह एक और इतिहास रचने के मुहाने पर है. भारतीय टीम अगर आज मैच जीत जाती है तो यह न्यूजीलैंड की जमीन पर उसकी पहली T20 सीरीज जीत होगी.

बता दें कि पहले मैच में करारी हार के बाद भारत ने दूसरे मैच में शानदार वापसी कर न्यूजीलैंड में अपनी पहली T20 जीत हासिल की थी. इससे सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और दोनों टीमों के लिए आखिरी मैच निर्णायक बन गया है. वहीं, किवी टीम निश्चित तौर पर वनडे सीरीज में मिली 1-4 की हार से आहत है और अब वह T20 सीरीज जीतकर अपने घर में अपनी लाज बचाने की कोशिश करेगी. इसके लिए किवी टीम पूरी जान लगा देगी. पहले मैच में जिस तरह से उसने प्रदर्शन किया था उससे भारतीय टीम को भी सचेत रहना होगा.

यह भी पढ़ें- आखिर क्यों इस तेज गेंदबाज ने कहा भारतीय टीम को केवल विराट कोहली के उपर निर्भर नहीं रहना चाहिए?

भारत के लिए दूसरे मैच में सब कुछ सही रहा था. उसके गेंदबाजों ने पहले मैच की तरह रन नहीं लुटाए थे. एक बार फिर उसके गेंदबाजों पर यही जिम्मेदारी होगी. पहले मैच में खलील विफल रहे थे, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था. भारतीय टीम में बदलाव की संभावना लगभग न के बराबर है. रोहित, विजय शंकर को हालांकि बाहर बैठा सकते हैं क्योंकि टीम के पास पर्याप्त गेंदबाज हैं. उन्होंने दूसरे मैच में गेंदबाजी नहीं की थी. बल्लेबाजी में भी वह अच्छा योगदान नहीं दे पाए थे.

मैच जीतने के लिए टीम बल्लेबाजी में एक बार फिर रोहित शर्मा पर निर्भर रहेगी जिन्होंने दूसरे मैच में बेहतरीन पारी खेल बता दिया कि अगर उनका बल्ला चल गया तो वह कुछ भी कर सकते हैं. उन्हें साथ की जरूरत होगी जो शिखर धवन अच्छे से देना जानते हैं. मध्यक्रम में दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी और युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत पर जिम्मेदारी होगी.

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: विराट के लिए ये खिलाड़ी है लकी, पिछले 16 मैच में से एक में भी नहीं हारी टीम इंडिया

भारत के बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों को इस मैच में सावधान रहना होगा. टीम के पास अनुभव की बात की जाए तो भुवनेश्वर कुमार हैं. बीच के ओवरों में पिछले मैच में क्रूणाल पांड्या ने अच्छा योगदान दिया था, और उनका साथ देने के लिए युजवेंद्र चहल भी मौजूद हैं. कुलदीप यादव ने T20 सीरीज में अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है. अब देखना होगा कि क्या आखिरी मैच में रोहित, कुलदीप को मौका देते हैं या नहीं. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).

वहींन्यूजीलैंड की टीम की बात की जाए तो सलामी बल्लेबाज टिम सेइफर्ट ने पहले मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया था वह उसे दोहराने की कोशिश करेंगे. कोलिन मनुरो अपने पसंदीदा प्रारूप में फॉर्म में आ चुके हैं. कप्तान केन विलियम्सन का बल्ला भी अच्छा चल रहा है. वहीं गेंदबाजी में टिम साउदी, ईश सोढ़ी और मिशेल सैंटनर पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. गेंदबाजी में ग्रांडहोम और स्कॉट कुजेलेजिन का प्रदर्शन ज्यादा प्रभावी नहीं रहा है. आखिरी मैच में इन दोनों को अपने खेल के स्तर को ऊपर उठाना होगा.

संभावित टीमें इस प्रकार है:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, क्रूणाल पांड्या, खलील अहमद, विजय शंकर, केदार जाधव.

बता दें कि यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 12.30 बजे शूरू होगा. इस मैच को आप Hotstar पर लाइव देख सकते हैं.

न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), कोलिन मुनरो, टिम सेइफेर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, कोलिन डी ग्रांडहोम, जेम्स नीशाम, मिशेल सैंटनर, डग ब्रैसवेल, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, लॉकी फग्र्यूसन, स्कॉट कुगेलेजिन, डार्ले मिशेल.