Live Cricket Streaming and Score India vs New Zealand 1st ODI Match: भारत बनाम न्यूजीलैंड 2020 के पहले वनडे मैच को आप Star Sports, HotStar और DD Sports पर देख सकते हैं लाइव
भारत बनाम न्यूजीलैंड (Photo Credits: IANS)

India vs New Zealand 1st ODI Match 2020: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पांच फरवरी यानि बुधवार से शुरू हो रहे तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का पहला मुकाबला हेमिल्टन (Hamilton) के सेडन पार्क (Seddon Park) स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच का लाइव प्रसारण सुबह 7.30 बजे से किया जाएगा, वहीं दोनों टीमों के कप्तान मैदान में टॉस के लिए 7.00 बजे आएंगे. टीम इंडिया की कमान जहां विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथों में है, वहीं विपक्षी टीम की कमान टॉम लाथम (Tom Latham) के हाथों में है. इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी और डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं, वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं. आप India vs New Zealand के मैच को ऑनलाइन Star Sports पर देख सकते हैं.

बता दें कि वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम ने मेजबान टीम को T20 सीरीज में 5-0 से शिकस्त दी थी. इस दौरान भारतीय टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, वो लगभग एकतरफा था. टीम के लिए बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक सब ठीक रहा था. टीम का बल्लेबाजी क्रम स्थिर लग रहा था और गेंदबाजी में भी गजब की स्थिरता देखने को मिली थी. लेकिन वनडे सीरीज में जरूर भारत को कुछ बड़े बदलावों के साथ देखा जाएगा. टीम एक नई सलामी जोड़ी पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल के साथ उतरेगी. न्यूजीलैंड आने से पहले ही शिखर धवन चोटिल हो गए थे और पांचवें T20 में रोहित शर्मा भी पिंडली में चोट लगा बैठे थे. धवन के स्थान पर पृथ्वी और रोहित के स्थान पर मयंक को मौका दिया गया है.(मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).

वहीं बात करें कीवी टीम की तो अपने घर में 0-5 की हार के बाद टीम हताश है और कप्तान केन विलियम्सन के बाहर होने के बाद उसकी बल्लेबाजी कमजोर दिख रही है. कप्तानी की जिम्मेदारी टॉम लाथम के जिम्मे आई है. T20 सीरीज में टीम को मार्टिन गुप्टिल और रॉस टेलर ने निराश किया था. टेलर तो टीम को जीत के करीब ले जाने के बाद मझधार में छोड़कर चले गए थे. गेंदबाजी में टीम ने कुछ नए चेहरों को मौका दिया है और उन्हीं में से एक हैं काइल जैम्सन. यह लंबी कदकाठी का गेंदबाद नया है और इसलिए भारत के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है.

यह भी पढ़ें- IND vs NZ 1st ODI Match 2020: पहले वनडे मैच के लिए टीम इंडिया ने की कड़ी प्रैक्टिस, देखें तस्वीरें

संभावित टीमें इस प्रकार हैं-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मनीश पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर.

न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (कप्तान), हामिश बेनेट, टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), कोलिन डी ग्रांडहोम, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैम्सन, स्कॉट कुगलेजिन, जेम्स नीशम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, रॉस टेलर.