Live Cricket Streaming and Score India vs Australia 2nd ODI 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 2019 के दूसरे मैच को आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं लाइव

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम मेहमान टीम के उपर सीरीज का पहला मैच जीतते हुए 1-0 की बढ़त बनाई हुई है.

भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credits : IANS)

India vs Australia 2nd ODI 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम मेहमान टीम के उपर सीरीज का पहला मैच जीतते हुए 1-0 की बढ़त बनाई हुई है. पहले मैच में रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में विदर्भ क्रिकेट संघ (Vidarbha cricket team) स्टेडियम में उतरेगी, जहां उसकी कोशिश अपनी बढ़त को दोगुना करने की होगी. वहीं लय हासिल करने की जुगत में लगी ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की वनडे सीरीज में बराबरी का हर संभव प्रयास करेगी.

बता दें कि पहले मैच में भारत को आसानी से जीत नहीं मिली थी, लेकिन इस जीत ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भारतीय टीम की मध्यक्रम की चिंता लगभग दूर हो गई है. आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने एक समय अपने चार विकेट 99 रनों पर ही खो दिए थे. इसके बाद टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी और युवा बल्लेबाज केदार जाधव ने बेहतरीन शतकीय साझेदारी कर मेजबान टीम को छह विकेट से जीत दिलाई थी. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: वर्ल्ड कप के लिए लांच हुई टीम इंडिया की जर्सी, देखें तस्वीरें

पहले वनडे मैच में धोनी ने एक बार फिर साबित किया कि उन्हें विश्व का सर्वश्रेष्ठ फिनिशर क्यों कहा जाता है. पहले मैच में धोनी का जाधव ने बखूबी साथ दिया. जाधव के रूप में भारत को एक नया फिनिशर मिला है जो पुराने धोनी का स्थान लेने में सक्षम हैं. इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया में भी भारत को मुश्किल हालात से निकालते हुए जीतें दिलाई थी. इन दोनों के रहते टीम को काफी मजबूती मिली है.

ज्ञात हो कि पहले वनडे मैच में शिखर धवन और अंबाती रायडू का बल्ला नहीं चला था. रोहित शर्मा और कप्तान कोहली ने टीम के लिए जरूरी योगदान दिया था. कोहली हालांकि बल्लेबाजी में बदलाव करने के मूड़ में नहीं लग रहे हैं. गेंदबाजी में एक बदलाव की उम्मीद की जा सकती है. कुलदीप यादव या रवींद्र जडेजा के स्थान पर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अंतिम-11 में आ सकते हैं. पहले मैच में हालांकि जडेजा और कुलदीप दोनों ने अच्छी गेंदबाजी की थी. कुलदीप को दो विकेट मिले थे. वहीं जडेजा बेशक विकेट नहीं ले पाए थे लेकिन उन्होंने 10 ओवरों में महज 33 रन खर्च किए थे.

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: कप्तान विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान, कहा- आईपीएल शुरू होने से पहले वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान हो जाएगा

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर से पहले रोकने में मध्य के ओवरों में इन दोनों की कसी हुई गेंदबाजी का अहम योगदान रहा था. तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी का खेलना लगभग तय है. विजय शंकर ने पहले मैच में हालांकि थोड़ा निराश किया था. गेंदबाजी में भारत के पास केदार जाधव का भी विकल्प है. जाधव ने पहले मैच में सात ओवरों में 31 रन देकर एक विकेट लिया था. दूसरी तरफ अगर ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो उसके लिए दोनों क्षेत्रों में चिंता है. गेंदबाजों ने मैच पर पकड़ बनाई लेकिन धीरे-धीरे उसे खो दिया. तो वहीं बल्लेबाज तेज गति से रन नहीं बना सके.

कप्तान एरॉन फिंच का बल्ला खामोश ही है जो मेहमानों की सबसे बड़ी चिंता है. उस्मान ख्वाजा ने जरूर पहले मैच में अर्धशतक जमाया था लेकिन रनगति में तेजी नहीं दे पाए थे. मार्कस स्टोइनिस, ग्लैन मैक्सवेल ने भी रन तो किए थे लेकिन धीमी बल्लेबाजी की थी. गेंदबाजी में पैट कमिंस अपनी बाउंस से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल रहे थे लेकिन विकेट नहीं निकाल पाए थे. नाथन कल्टर नाइल, जेसन बेहरनडोर्फ को उनका साथ देना होगा. लेग स्पिनर एडम जाम्पा पूरी तरह से विफल रहे थे. उनके स्थान पर टीम किसी और को मौका दे सकती है.

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019 Schedule: जानिए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का टाइम टेबल और पूरा शेड्यूल

संभावित टीम इस प्रकार है:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, अंबाती रायडू, विजय शंकर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.

बता दें कि यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे शूरू होगा. इस मैच को आप Hotstar पर लाइव देख सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडोर्फ, एलैक्स कैरी, नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लैन मैक्सेवल, झाए रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एडम जाम्पा.

Share Now

संबंधित खबरें

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Key Players To Watch Out: सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Pitch Report And Weather Update: मिनी आईपीएल में आज सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच होगी कांटे की टक्कर, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

SEC vs MICT, SA20 2025 1st Match Preview: आज सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केपटाउन के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

IND W vs IRE W 1st ODI 2025 Dream11 Team Prediction: भारत और आयरलैंड के बीच पहला वनडे, यहां देखें पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड और बेस्ट ड्रीम11 टीम

\