Live Cricket Streaming and Score India vs Australia 1st T20 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 2019 के पहले T20 मैच को आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं लाइव
भारतीय क्रिकेट टीम दो मैचों की T20 सीरीज के पहले मैच में आज यहां ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी. इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 जून से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप से पहले भारत को मेहमान टीम के खिलाफ दो T20 और पांच वनडे मैच खेलने हैं.
India vs Australia 1st T20 2019: भारतीय क्रिकेट टीम दो मैचों की T20 सीरीज के पहले मैच में आज यहां ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी. इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 जून से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप से पहले भारत को मेहमान टीम के खिलाफ दो T20 और पांच वनडे मैच खेलने हैं. बता दें कि भारत ने पिछले महीने ही विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट और वनडे सीरीज जीती है. कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) अब विश्व कप से पहले टीम में कुछ स्थानों को पक्का करना चाहेंगे.
भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर (Vijay Shankar) के पास अच्छा मौका है. पंत ने जहां, वनडे में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का स्थान लिया है तो वहीं शंकर ने न्यूजीलैंड दौरे पर शानदार बल्लेबाजी की है. बता दें कि दिनेश कार्तिक को भारतीय टीम में सिर्फ T20 सीरीज के लिए शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें - आखिर क्यों इस तेज गेंदबाज ने कहा भारतीय टीम को केवल विराट कोहली के उपर निर्भर नहीं रहना चाहिए?
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) फिर से टीम में वापस लौट आए हैं. सभी की नजरें लेग स्पिनर मयंक मारकंडे (Mayank Markande) पर होगी, जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर सकते हैं. इसके अलावा भारत युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) के साथ भी उतर सकता है.
भारतीय कप्तान कोहली अपने पिछले साल के प्रदर्शन को यहां भी दोहराना चाहेंगे. बता दें कि कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 T20 मैचों में 61 का औसत रहा है, जिसमें पांच अर्धशतक भी शामिल है. दूसरी तरफ एरॉन फिंच की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन महीने पहले भारत के खिलाफ T20 सीरीज के बाद से कोई T20 मैच नहीं खेला है. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).
संभावित टीम इस प्रकार है:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा , लोकेश राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल, मयंक मारकंडे.
बता दें कि यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7.00 बजे शूरू होगा. इस मैच को आप Hotstar पर लाइव देख सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डी आर्की शॉर्ट, पैट कमिंस, एलेक्स कैरी, जेसन बेहरनडोर्फ, नाथन कल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकोंब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, ग्लैन मैक्सवेल, झाए, रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोयनिस, एश्टन टर्नर, एडम जम्पा.