Live Cricket Streaming and Score India vs Australia 3rd Test Match, Day 1: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 2018 के तीसरे टेस्ट मैच को आप Sony Liv पर देख सकते हैं लाइव

कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर टॉस जितने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है.

मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा: Photo Credit: Getty Image)

India vs Australia 3rd Test: कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर टॉस जितने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. भारतीय पारी की शुरुआत करने आये हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) 66 गेंद में 8 रन बनाकर पैट कमिंस (Pat Cummins) का शिकार बने. वहीं भारतीय टेस्ट टीम में पर्दापर्ण कर रहे युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) नाबाद 112 गेंद में 53 रन बनाकर मैदान पर टिके हुए हैं. वहीं मैदान पर उनका साथ भारत के मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) दे रहे हैं. पुजारा ने 68 गेदों में 19 रन बनाया हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए पैट कमिंस ने एक सफलता दिलाई है.

बता दें कि चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला इस समय 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में दोनों टीमें इस बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से उतरी हैं. एडिलेड में खेले गए पहले मैच में जहां भारत ने जीत हासिल की थी, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली थी. दोनों टीमें आत्मविश्वास से भरी हैं.

यह भी पढ़ें : क्रिकेट खेलते हुए आया हार्टअटैक, 24 साल के खिलाड़ी की हुई मौत

मैच के एक दिन पहले यानी मंगलवार को ही दोनों टीमों ने अपनी अंतिम एकादश का ऐलान कर दिया था. भारतीय टीम ने तीन बदलाव करते हुए सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को मौका दिया है तो वहीं रोहित शर्मा और रवींद्र जड़ेजा की वापसी हुई है. खराब फॉर्म से जूझ रहे लोकेश राहुल, मुरली विजय और उमेश यादव को बाहर जाना पड़ा. कोहली ने साफ कर दिया है कि मयंक के साथ हनुमा विहारी ओपनिंग करेंगे जबकि रोहित नंबर-6 पर आएंगे. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).

ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी टीम में एक बदलाव किया है. बीते दोनों मैचों में नाकाम रहने वाले पीटर हैंड्सकॉम्ब के स्थान पर ऑलराउंडर मिशेल मार्श को मौका मिला है.

बता दें कि यह मैच भारतीय समयनुसार सुबह 5.00 बजे शूरू होगा. इस मैच को आप Sony Liv पर लाइव देख सकते हैं.

टीमें इस प्रकार है:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.

ऑस्ट्रेलिया: टिम पेन (विकेटकीपर/कप्तान), एरॉन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, शॉन मार्श, नाथन लॉयन, पैट कमिंस, जोश हेजलवडु और मिशेल स्टार्क.

Share Now

संबंधित खबरें

\