Live Cricket Streaming and Score India vs Australia 1st T-20I: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 2018 के पहले टी-20 मैच को आप Sony Liv पर देख सकते हैं लाइव
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का आगाज आज तीन मैचों की T-20 श्रृंखला के साथ शुरू हो रहा है. दोनों ही टीमों का लक्ष्य अपना पहला मैच जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करने की होगी.
Ind vs Aus: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज (India vs Australia 2018) का आगाज आज तीन मैचों की T-20 श्रृंखला के साथ शुरू हो रहा है. दोनों ही टीमों का लक्ष्य अपना पहला मैच जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करने की होगी. इससे पहले भारतीय टीम ने घरेलु सरजमीं पर वेस्टइंडीज को खेल के हर विभाग में बुरी तरह से शिकस्त दिया था. भारतीय कप्तान विराट कोहली इस दौरे का आगाज भी जीत के साथ करना चाहेंगे. इस सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा. भारत की टीम में नियमित कप्तान विराट कोहली के लौट आने से भारतीय बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान हुई है.
वहीं अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले गए एकमात्र टी20 मैच में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने नियमित कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वार्नर के बिना असहाय नजर आ रही है. इस सीरीज की अगुवाई की जम्मेदारी ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच के कंधो पर है.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा की जबरदस्त फॉर्म कंगारुओं के लिए चिंता का विषय हो सकती है. रोहित शर्मा ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़कर T-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना चौथा शतक पूरा किया है. ओपनर बल्लेबाजी के अलावा टीम इंडिया का मध्यक्रम भी जबरदस्त फार्म में चल रहा है.
अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो टीम के नियमित तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड का टीम में न होना ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. उनकी जगह एंड्रू टाई और बिली स्टैनलेक खेलेंगे लेकिन टीम इंडिया के पास भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल जैसे नाम शामिल रहेंगे. स्पिन विभाग में टीम इंडिया का पलड़ा ही भारी नजर आ रहा है.
मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा. गाबा की पिच में उछाल रहने के आसार है और इस वजह से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने के ज्यादा आसार हैं. टॉस जितने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकती है.
बता दें कि यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 1.20 बजे शूरू होगा. इस मैच को आप Sony Liv पर लाइव देख सकते हैं.
संभावित प्लेइंग इलेवन:
भारत: 1 रोहित शर्मा, 2 शिखर धवन, 3 विराट कोहली (कप्तान), 4 केएल राहुल, 5 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 6 दिनेश कार्तिक, 7 क्रुणाल पंड्या, 8 भुवनेश्वर कुमार, 9 कुलदीप यादव 10 युजवेंद्र चहल, 11 जसप्रीत बुमराह ( मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).
ऑस्ट्रेलिया: 1 एरॉन फिंच (कप्तान), 2 डार्सी शॉर्ट, 3 क्रिस लिन, 4 ग्लेन मैक्सवेल, 5 मार्कस स्टोइनिस, 6 बेन मैकडरर्मॉट, 7 एलेक्स केरी (विकेटकीपर), 8 नाथन कूल्टर नाइल, 9 एंड्रयू टाई , 10 जेसन बेहरेनडोर्फ, 11 बिली स्टेनलेक