लंदन, 21 अगस्त: इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का तीसरा मुकाबला 25 अगस्त से 29 अगस्त के बीच लीड्स (Leeds) स्थित हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) में खेला जाएगा. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करना चाहेंगे. तीसरे टेस्ट मुकाबले के शुरू होने में फिलहाल चार दिन का समय है. इंग्लैंड दौरे पर देखा गया है कि भारतीय तेज गेंदबाजों ने अबतक बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन बल्लेबाजी के दौरान ओपनरों के बाद मध्यक्रम बहुत जल्दी बिखर जा रही है. खासकर टीम को चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने काफी निराश किया है. दोनों खिलाड़ियों ने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में क्रमशः 45 और 61 रन की जुझारू पारी खेलते हुए एक समय जरुर टीम को संभाला था, लेकिन उससे पहले के लगभग सभी मुकाबलों में दोनों बल्लेबाज इंग्लिश गेंदबाजों के सामने जुझते हुए नजर आए. ऐसे में कप्तान विराट कोहली तीसरे टेस्ट मैच में पुजारा की जगह 27 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को टीम में शामिल कर सकते हैं और बल्लेबाजी क्रम में कुछ बदलाव भी हो सकता है, जो इस इस प्रकार है-
रोहित शर्मा और केएल राहुल करेंगे पारी की शुरुआत:
भारतीय सलामी जोड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) ने इंग्लैंड दौरे पर अबतक दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया को सधी शुरुआत दी है. दोनों खिलाड़ियों ने पहले टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में 97 और दूसरी पारी में 34 रन की साझेदारी की. वहीं दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 126 और दूसरी पारी में 18 रन जोड़े. शर्मा इंग्लैंड दौरे पर अबतक चार पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए 152 रन बना चूके हैं, जबकि राहुल ने चार पारियों में एक शतक और एक अर्धशतक के बदौलत 244 रन बनाए हैं.
तीसरे क्रम पर कैप्टन कोहली करेंगे बल्लेबाजी:
लीड्स टेस्ट में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है. सीमित ओवरों के क्रिकेट में कोहली अक्सर इसी क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं. कोहली ने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में अबतक 94 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 158 पारियों में 51.4 की एवरेज से 7609 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 27 शतक और 25 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 254 रन है.
हनुमा विहारी (Hanuma Vihari):
लीड्स टेस्ट में चौथे नंबर पर हनुमा विहारी बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. विहारी टीम के लिए बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी काफी कारगर साबित हो सकते हैं. उन्होंने देश के लिए 12 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 21 पारियों में 32.8 की एवरेज से 624 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक शतक और चार अर्धशतक दर्ज है. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने अबतक 10 पारियों में पांच सफलता प्राप्त की है.
उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane):
उपकप्तान अजिंक्य रहाणे लीड्स टेस्ट में चौथे नंबर के बजाय पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में देश के लिए नाजुक परिस्थिति में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 61 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी. रहाणे ने देश के लिए रेड बॉल क्रिकेट में अबतक 76 मैच खेलते हुए 128 पारियों में 40.6 की एवरेज से 4714 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 12 शतक और 24 अर्धशतक दर्ज है.
ऋषभ पंत (Rishabh Pant):
ऋषभ पंत लीड्स टेस्ट में पांचवें नंबर के बजाय छठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए देखे जा सकते हैं. इसके अलावा उनके उपर विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी रहेगी. पंत ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में अबतक 23 मैच खेलते हुए 38 पारियों में 42.5 की एवरेज से 1487 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम तीन शतक और छह अर्धशतक दर्ज है.
ऑलराउंडर की भूमिका में सातवें नंबर पर नजर आएंगे रविंद्र जडेजा:
भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) लीड्स टेस्ट में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. उन्होंने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में 54 मैच खेलते हुए 78 पारियों में 35.3 की एवरेज से 2084 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक शतक और 16 अर्धशतक दर्ज है.
वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने इतने ही मुकाबलों के 103 पारियों में 24.9 की एवरेज से 221 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम नौ बार चार और नौ बार पांच विकेट लेने का कारनामा है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 48 रन खर्च कर सात विकेट है.