Lata Mangeshkar: लता दीदी जब एमएस धोनी के इस फैसले से हो गईं परेशान, किया था ये खास निवेदन
बता दें कि गायिका लता मंगेशकर 28 दिनों से वह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थी. जहां उनका इलाज डॉ प्रतीत समदानी और डॉक्टरों की एक टीम कर रही थी. इस दौरान उन्हें कई बार जनरल वार्ड और आईसीयू में रखा गया था. कुछ दिनों पहले ही लता दीदी को आईसीयू से शिफ्ट कर दिया गया था, लेकिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया.
मुंबई: भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital) में कोरोना (Corona) संक्रमित पाए जाने के बाद इलाज चल रहा था. लेकिन आज सुबह रविवार को 8 बजकर 12 मिनट पर उनका निधन हो गया. इसके पहले उनकी तबीयत में थोड़ी सुधार होने पर उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया गया था. लेकिन शनिवार को उनकी तबीयत फिर बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. Lata Mangeshkar Passes Away: लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन के लिए ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे नितिन गडकरी और अनुराधा पौडवाल
उनके निधन से खेल और क्रिकेट जगत में भी मायूसी छा गई है. क्रिकेट के प्रति लता मंगेशकर का प्यार को हर कोई जानता है. फिर चाहे 1983 वर्ल्ड कप जीत के बाद टीम इंडिया के स्पेशल कॉन्सर्ट करके पैसे जुटाना हो, या फिर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी से संन्यास न लेने के लिए निवेदन करना हो
बता दें कि गायिका लता मंगेशकर 28 दिनों से वह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थी. जहां उनका इलाज डॉ प्रतीत समदानी और डॉक्टरों की एक टीम कर रही थी. इस दौरान उन्हें कई बार जनरल वार्ड और आईसीयू में रखा गया था. कुछ दिनों पहले ही लता दीदी को आईसीयू से शिफ्ट कर दिया गया था, लेकिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से भी स्वर कोकिला का खास रिश्ता रहा है.
जब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के संन्यास की खबर सुनकर लता मंगेशकर काफी दुखी हुई थीं. यहां तक कि उन्होंने एक ट्वीट कर धोनी से संन्यास के बारे में ना सोचने का भी निवेदन कर दिया था. जुलाई 2019 में टीम इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी. इसके बाद धोनी के संन्यास की खबरें आने लगी थी. ये खबर सुनकर लता मंगेशकर काफी बेचैन हो गई थीं. इसके बाद लता मंगेशकर ने 11 जुलाई को एक ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने एमएस धोनी को संन्यास न लेने की अपील की थी.
भारत रत्न लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर, 1929 में इंदौर हुआ था. लता मंगेशकर यानी दीदी भारत की सबसे लोकप्रिय गायिका हैं. भारतीय सिनेमा की बेहतरीन गायिकाओं में शुमार लता ने 13 साल की उम्र में 1942 में अपने करियर की शुरूआत की थी. उन्होंने अगल-अलग भाषाओं में अब तक 30 हजार से अधिक गाने गा चुकी हैं.