लसिथ मलिंगा ने ODI क्रिकेट को कहा अलविदा, बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच के बाद लेंगे संन्यास
लसिथ मलिंगा (Photo Credits: IANS)

श्रीलंका (Sri Lanka) के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच के बाद एकदिवसीय इंटरनेशनल (ODI) क्रिकेट से संन्यास लेंगे. श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूणारत्ने (Dimuth Karunaratne) ने सोमवार को यह जानकारी दी. लसिथ मलिंगा को श्रीलंका की 22 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है. इस सीरीज के मुकाबले कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 26, 28 और 31 जुलाई को खेले जाएंगे. टीम की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हालांकि दिमुथ  करूणारत्ने ने पुष्टि की कि 36 साल के पूर्व कप्तान लसिथ मलिंगा सिर्फ पहले मैच में खेलेंगे.

बता दें कि इससे पहले खबरें आई थीं कि क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद लसिथ मलिंगा स्थायी रूप से ऑस्ट्रेलिया में रहेंगे. लसिथ मलिंगा ने श्रीलंकाई टीम के लिए खेलते हुए 30 टेस्ट मैचों में 101 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 बार 5 विकेट और 7 बार 4 विकेट अपने नाम किए. मलिंगा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 50 रन देकर 5 विकेट रहा. यह भी पढ़ें- Ind vs SL, CWC 2019: मलिंगा भी हुए बुमराह के मुरीद, तारीफ में कही ये बात

बात करें उनके वनडे और T20 प्रदर्शन की तो मलिंगा ने अपने देश के लिए 225 वनडे मैच खेलते हुए 219 पारियों में 335 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उन्होंने 8 बार 5 विकेट और 11 बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया. वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 38 रन देकर 6 विकेट है. वहीं बात करें T20 प्रदर्शन की तो मलिंगा ने 73 मैच खेलते हुए 97 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 बार 5 विकेट और 1 बार 4 विकेट लिया. T20 में 31 रन खर्च कर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

भाषा इनपुट