KXIP vs RCB 6th IPL Match 2020: केएल राहुल की शानदार सेंचुरी, KXIP ने RCB को दिया 207 रन का लक्ष्य

किंग्‍स इलेवन पंजाब बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जा रहे छठवें मुकाबले में पंजाब की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए हैं. टीम के लिए कप्तान केएल राहुल ने सर्वाधिक नाबाद 132 रन की शानदार शतकीय पारी खेली.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर बनाम किंग्स इलेवन पंजाब (Photo Credits: File Photo)

KXIP vs RCB 6th IPL Match 2020: किंग्‍स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेले जा रहे छठवें मुकाबले में पंजाब की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए हैं. टीम के लिए कप्तान केएल राहुल (K. L. Rahul) ने सर्वाधिक नाबाद 132 रन की शानदार शतकीय पारी खेली. राहुल ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान 69 गेदों का सामना करते हुए 14 चौके और 7 गगनचुम्बी छक्के लगाए.

केएल राहुल के अलावा टीम के लिए आज एक बार फिर सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने 130.00 के स्ट्राइक रेट से 20 गेंद में 4 चौके की मदद से 26 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए 7 ओवर में 57 रन की साझेदारी की. टीम को पहला झटका अग्रवाल के रूप में लगा. अग्रवाल को बैंगलोर के फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.

यह भी पढ़ें- CSK vs DC 7th IPL Match 2020: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बुरी खबर, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैदान में नहीं उतरेगा यह स्टार खिलाडी

किंग्‍स इलेवन पंजाब के लिए इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 18 गेंद में 1 चौका की मदद से 17, ग्लेन मैक्सवेल ने 6 गेंद में 5 और करुण नायर ने 8 गेंद में 2 चौका की मदद से नाबाद 15 रन की पारी खेली

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आज ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे ने 3 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 33 रन खर्च कर 2 सफलता प्राप्त की. दुबे के अलावा टीम के लिए एकमात्र सफलता युजवेंद्र चहल ने चटकाया. चहल ने अपने 4 ओवर की गेंदबाजी में 25 रन खर्च करते हुए अग्रवाल का विकेट चटकाया.

Share Now

\