KXIP vs CSK 18th IPL Match 2020: केएल राहुल ने जीता टॉस, किंग्स इलेवन पंजाब करेगी पहले बल्लेबाजी

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 18वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानि शाम 7.30 बजे से किया जाएगा.

किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स (Photo Credits: File Photo)

KXIP vs CSK 18th IPL Match 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के 18वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के कप्तान केएल राहुल (K. L. Rahul) ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम (Dubai International Stadium) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानि शाम 7.30 बजे से किया जाएगा.

बात करें इस सीजन में अबतक दोनों टीमों के प्रदर्शन के बारे में तो दोनों ही टीमों ने क्रमशः चार-चार मैच खेले हैं, जिनमें दोनों ही टीमों को एक-एक जीत और तीन-तीन हार मिली है. आईपीएल 2020 अंकतालिका में जहां केएल राहुल (K. L. Rahul) की अगुवाई वाली किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 2 (+0.521) अंकों के साथ सातवें स्थान पर स्थित है, वहीं महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 2 (-0.719) अंकों के साथ सबसे निचे आठवें पायदान पर स्थित है.

यह भी पढ़ें- MI vs SRH 17th IPL Match 2020: मुंबई इंडियंस की विस्फोटक बल्लेबाजी, सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए चाहिए 209 रन

संभावित टीमें इस प्रकार हैं:

किंग्स इलेवन पंजाब: लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, सरफराज खान, ग्लैन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, कृष्णाप्पा गौतम, क्रिस जोर्डन, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, हरडस विजोलेन, दीपक हुड्डा, हरप्रीत ब्ररार, मुजीब उर रहमान, दर्शन नालकंडे, जिम्मी नीशाम, ईशान पोरेल, सिमरन सिंह, जगदीश सुचित, तेजिंदर सिंह.

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, शेन वाटसन, शार्दूल ठाकुर, अंबाती रायडू, मुरली विजय, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, दीपक चहर, लुंगी एनगिडी, मिशेल सैंटनर, केएम आसिफ, नारायण जगदीशन, मोनू कुमार, रितुराज गायकवाड़, आर साई किशोर, जोश हेजलवुड, सैम कुरैन.

Share Now

\