KXIP vs CSK 18th IPL Match 2020: शेन वाटसन और फाफ डू प्लेसिस की नाबाद हाफ सेंचुरी, चेन्नई ने पंजाब को 10 विकेट से रौंदा
किंग्स इलेवन पंजाब बनाम चेन्नई सुपर किंग्स बीच आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2020 के 18वें मुकाबले में चेन्नई की टीम ने पंजाब को 10 विकेट से मात देते हुए इस सीजन की अपनी दूसरी सफलता प्राप्त कर ली है.
KXIP vs CSK 18th IPL Match 2020: किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) बीच आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेले गए आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 18वें मुकाबले में चेन्नई की टीम ने पंजाब को 10 विकेट से मात देते हुए इस सीजन की अपनी दूसरी सफलता प्राप्त कर ली है. चेन्नई की टीम ने पंजाब द्वारा दिए गए 179 रन के लक्ष्य को बिना किसी नुकसान के 17.4 ओवर में प्राप्त कर लिया. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन ने 53 गेंद में 11 चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 83 और फाफ डु प्लेसिस ने 53 गेंद में 11 चौके और एक छक्का की मदद से 87 रन की नाबाद पारी खेली.
इससे पहले आज किंग्स इलेवन पंजाब की टीम दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए लिए कप्तान केएल राहुल (K. L. Rahul) ने 52 गेंद में 63 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. राहुल ने अपनी इस बेहतरीन पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का लगाया.
केएल राहुल के अलावा किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के लिए आज सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 19 गेंद में तीन चौके की मदद से 26, मनदीप सिंह ने महज 16 गेंद में दो छक्के की मदद से 27, निकोलस पूरन ने 17 गेंद में एक चौका और तीन छक्के की मदद से 33, ग्लैन मैक्सवेल ने सात गेंद में एक चौका की मदद से नाबाद 11 और सरफराज खान ने नौ गेंद में दो चौके की मदद से नाबाद 14 रन की पारी खेली.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर ने अपने चार ओवरों के स्पेल में 39 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक दो सफलता प्राप्त की. ठाकुर ने प्रचंड फार्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और निकोलस पूरन को पवेलियन का रास्ता दिखाया. ठाकुर के अलावा चेन्नई की टीम के लिए आज रवींद्र जडेजा और पीयूष चावला ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.