कुलदीप यादव ने कहा- टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी करना ज्यादा पसंद है

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को लगता है कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) विदेशी परिस्थितियों में टेस्ट टीम के नंबर एक स्पिनर बन चुके हैं लेकिन इस बायें हाथ के गेंदबाज का कहना है कि वह सफेद गेंद के क्रिकेट में ज्यादा सहज हो चुके हैं और जिस प्रारूप को वह पसंद करते हैं, उसमें उन्हें और काम करने की जरूरत है

कुलदीप यादव (Photo Credit-PTI)

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को लगता है कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) विदेशी परिस्थितियों में टेस्ट टीम के नंबर एक स्पिनर बन चुके हैं लेकिन इस बायें हाथ के गेंदबाज का कहना है कि वह सफेद गेंद के क्रिकेट में ज्यादा सहज हो चुके हैं और जिस प्रारूप को वह पसंद करते हैं, उसमें उन्हें और काम करने की जरूरत है.

भारतीय युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने ‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘अगर आप नियमित तौर पर सफेद गेंद से खेल रहे हो तो सामंजस्य बिठाना आसान हो जाता है. मैं सफेद गेंद के क्रिकेट में और सहज हो गया हूं, इसमें मुझे कोई दबाव नहीं महसूस होता. वनडे में किसी भी स्पिनर के लिये सीमित कोटा होता है इसलिये आपको उसी तरह से आक्रमण करने की जरूरत होती है. आप जब टीम के लिये प्रदर्शन कर रहे हो तो आपको हर बार खुद को चुनौती देने की जरूरत होती है.’’

यह भी पढ़ें- India vs Australia 2nd T20 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे T20 मैच में बने ये प्रमुख रिकार्ड्स, पढ़ें एक नजर में

पिछले 12 महीनों को देखते हुए कानपुर के इस क्रिकेटर को पता है कि प्रारूप के हिसाब से ढलना कितना कठिन होता है. उन्होंने कहा, ‘‘सफेद गेंद के क्रिकेट से लाल गेंद के क्रिकेट में ढलना काफी मुश्किल होता है. अगर आप लाल गेंद से क्रिकेट खेल रहे हो तो बतौर स्पिनर सांमजस्य बिठाना आसान होता है लेकिन मैं नियमित रूप से सफेद गेंद से खेलता हूं इसलिये जब लार्ड्स में मुझे मौका मिला तो मैं इससे निपटने के लिये तैयार नहीं था.’’

कुलदीप ने कहा, ‘‘मेरे लिये लाल गेंद का क्रिकेट सबसे बड़ी चुनौती है. हर कोई टेस्ट क्रिकेट पसंद करता है और मैं भी इससे अलग नहीं हूं. मैं ड्यूक गेंद फेंकने का आदि नहीं था इसलिये जब मैं इंग्लैंड लौटा तो मैंने अपने कोच कपिल पांडे के साथ सचमुच कड़ी मेहनत की.’’

यह भी पढ़ें- India vs Australia 1st ODI 2019: शनिवार को मैदान में उतरेगी विराट सेना, T20 सीरीज में मिली हार का लेगी बदला

बता दें कि कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया में तुरंत प्रभावित करते हुए सिडनी में पांच विकेट चटकाये थे. वह इस श्रृंखला के पहले मैच खेले जिसे भारत ने 2-1 से अपने नाम किया. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे ऐसा लगा, जैसे मैं पदार्पण कर रहा हूं. मैं वैसी गलतियां नहीं करना चाहता था जो मैंने लार्ड्स पर की थीं.

Share Now

\