कुलदीप यादव  ICC T20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Photo Credit: PTI)

कलाई के प्रतिभाशाली स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) आईसीसी टी20 (ICC T20) गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए जबकि भारत दो रैंकिंग अंक कटने के बावजूद टीम रैंकिंग में पाकिस्तान के बाद दूसरे स्थान पर बना हुआ है. कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड (New Zeland) के खिलाफ आखिरी वनडे में 26 रन देकर दो विकेट लिए. भारत वह मैच चार रन से और सीरीज 1 -2 से हार गया. अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) तालिका में पहले स्थान पर हैं. शीर्ष दस में भारत का कोई और गेंदबाज नहीं है.

कुलदीप यादव के स्पिन जोड़ीदार युजवेंद्र चहल छह पायदान गिरकर 17वें स्थान पर है जबकि भुवनेश्वर कुमार 18वें स्थान पर बने हुए हैं. बल्लेबाजों में भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा तीन पायदान चढ़े और केएल राहुल तीन पायदान गिरे हैं. पाकिस्तान के बाबर आजम शीर्ष पर हैं. रोहित सातवें और राहुल दसवें जबकि शिखर धवन 11वें स्थान पर है. यह भी पढ़ें- धोनी ने जमीन पर गिरने नहीं दिया तिरंगा, फैन्स का जीता दिल

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर रहे विराट कोहली चार पायदान गिरकर जिम्बाब्वे के हैमिल्टन मसाकाजा के साथ संयुक्त 19वें स्थान पर हैं. लेग स्पिनर क्रुणाल पंड्या 39 पायदान चढ़कर कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 58वीं रैंकिंग पर हैं.