IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 35वें मुकाबले में आज कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) मैदान में मेजबान टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के साथ चल रहा है. बेंगलोर की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान विराट कोहली के शानदार शतकीय पारी के बदौलत मेजबान टीम कोलकाता के सामने निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 214 रनों का लक्ष्य रखा है.
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बल्लेबाजी के दौरान कोलकाता के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव मैदान में ही रोने लगे. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के रोने की वजह उनका खराब प्रदर्शन थी. जी हां कुलदीप यादव ने आज बैंगलोर के खिलाफ अपने 4 ओवर में 59 रन लुटा दिए. उनका इकॉनमी रेट 14.55 रहा और उन्होंने अपने 4 ओवर में 5 छक्के और 5 चौके लुटाए.
— VINEET SINGH (@amit9761592734) April 19, 2019
यह भी पढ़ें- IPL 2019: कप्तान विराट कोहली ने खेली विस्फोटक शतकीय पारी, बेंगलोर ने कोलकाता को दिया 214 रनों का बड़ा लक्ष्य
कुलदीप यादव के रोने की वजह बनी बैंगलोर के बल्लेबाज मोइन अली (Moeen Ali) की जबर्दस्त हिटिंग. मैच का 16वां ओवर फेंक रहे कुलदीप यादव की 6 गेंदों पर मोइन अली ने तीन छक्के और दो चौके जड़े. इस ओवर में कुलदीप यादव ने कुल 27 रन दिए. ओवर खत्म होने के बाद कुलदीप यादव को अंपायर ने टोपी दी और उन्होंने उस टोपी को फेंक दी. इसके बाद कुलदीप टीम हडल से दूर चले गए और घुटनों पर बैठकर रोने लगे.
video-star sports pic.twitter.com/B3BYcNLuDz
— Cricket Lover (@Cricket50719030) April 19, 2019
बता दें कि आज बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने मात्र 58 गेदों का सामना करते हुए नौ चौके और चार छक्के की मदद से 100 रनों की पारी खेली. विराट कोहली के अलावा मोइन अली ने 66, पार्थिव पटेल ने 11, अक्षदीप नाथ ने 13 और मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 17 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.