Krunal Pandya, Prasidh Krishna Make ODI Debut: क्रुणाल पांड्या और प्रसिद्ध कृष्णा को वनडे क्रिकेट में मिला डेब्यू करने का मौका, यहां पढ़े क्रिकेट के मैदान में कैसा रहा है उनका प्रदर्शन

इंग्लैंड के खिलाफ पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में देश के दो खिलाड़ियों को वनडे प्रारूप में डेब्यू करने का मौका मिला है. इसमें बड़ौदा के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या और कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का नाम शामिल है.

क्रुणाल पांड्या और प्रसिद्ध कृष्णा (Photo Credits: Twitter/BCCI)

India vs England 1st ODI Match 2021: इंग्लैंड के खिलाफ पुणे (Pune) स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में देश के दो खिलाड़ियों को वनडे प्रारूप में डेब्यू करने का मौका मिला है. इसमें बड़ौदा (Baroda) के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) और कर्नाटक (Karnataka) के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) का नाम शामिल है. ऐसे में बात करें इन दोनों खिलाड़ियों का क्रिकेट के मैदान में अबतक कैसा प्रदर्शन रहा है तो वो इस प्रकार है-

क्रुणाल पांड्या:

क्रुणाल पांड्या ने देश के लिए अबतक 18 T20I मैच खेलते हुए नौ पारियों में 24.2 की एवरेज से 121 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में इतने ही मैच की 18 पारियों में 14 सफलता प्राप्त की है. वहीं बात करें उनके घरेलू प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने आठ फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेलते हुए 15 पारियों में 31.3 की एवरेज से 470 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम दो शतक और दो अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने लिस्ट A क्रिकेट में 67 मैच खेलते हुए 64 पारियों में 37.4 की एवरेज से 2019 रन और T20 क्रिकेट में 121 मैच खेलते हुए 93 पारियों में 23.4 की एवरेज से 1524 रन बनाए हैं.

वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आठ मैच खेलते हुए 10 पारियों में 25.9 की एवरेज से 14 विकेट चटकाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 40 रन खर्च कर चार विकेट है. इसके अलावा लिस्ट A क्रिकेट में 67 मैच खेलते हुए 64 पारियों में 31.1 की एवरेज से 80 और T20 क्रिकेट में 121 मैच खेलते हुए 118 पारियों में 30.8 की एवरेज से 89 विकेट चटकाए हैं.

क्रुणाल पांड्या ने आईपीएल में अबतक 71 मैच खेलते हुए 60 पारियों में 25.0 की एवरेज से 1000 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम एक अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा इतने ही मुकाबलों की 69 पारियों में 32.8 की एवरेज से उन्होंने 46 सफलता भी प्राप्त की है. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 14 रन खर्च कर तीन विकेट है.

प्रसिद्ध कृष्णा:

कर्नाटक के युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने घरेलू क्रिकेट में अबतक नौ फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेलते हुए 17 पारियों में 20.3 की एवरेज से 34 विकेट चटकाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम दो बार चार और एक बार पांच विकेट लेने का कारनामा है. इसके अलावा उन्होंने 48 लिस्ट A मैच खेलते हुए 48 पारियों में 23.1 की एवरेज से 81 विकेट चटकाए हैं. लिस्ट A क्रिकेट में उनके नाम पांच बार चार और दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा है. वहीं बात करें उनके T20 क्रिकेट के बारे में तो उन्होंने इस प्रारूप में 40 मैच खेलते हुए 40 पारियों में 33 सफलता प्राप्त की है.

प्रसिद्ध कृष्णा ने आईपीएल में अबतक 24 मैच खेलते हुए 24 पारियों में 44.5 की एवरेज से 18 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 30 रन खर्च कर चार विकेट है.

Share Now

संबंधित खबरें

WI vs BAN, 3rd T20I Match Live Streaming In India: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

West Indies vs Bangladesh, 3rd T20I Match Pitch Report And Weather Update: किंग्सटाउन में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या बांग्लादेश के गेंदबाज दिखाएंगे अपना जलवा, मैच से पहले यहां जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

West Indies vs Bangladesh, 3rd T20I Match Preview: तीसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को कराकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी बांग्लादेश, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, पिच रिपोर्ट मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

West Indies vs Bangladesh, 3rd T20I Match Key Players To Watch Out: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच होगी कांटे की टक्कर, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी निगाहें

\