कोलकाता: बैटिंग करने के बाद अपने टेंट की ओर जा रहा युवा क्रिकेटर अचानक गिर पड़ा, हुई मौत
मैदान पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह विकेटकीपर बल्लेबाज बल्लेबाजी करने के बाद अपने टेंट की ओर जा रहा था और अचानक गिर पड़ा.
कोलकाता क्लब (Kolkata Club) के युवा क्रिकेटर (Young Cricketer) की बुधवार को मैत्री मैच (Friendly Match) के दौरान मैदान पर गिरने से मौत हो गई. सोनू यादव (22 साल) बंगाल क्रिकेट संघ (Cricket Association of Bengal) की दूसरी डिवीजन लीग में बालीगंज स्पोर्टिंग क्लब (Ballygunge Sporting Club) की ओर से खेलते हैं. वह बाटा क्लब मैदान (Bata Club Ground) पर एक मैच में खेल रहे थे. मैदान पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह विकेटकीपर बल्लेबाज बल्लेबाजी करने के बाद अपने टेंट की ओर जा रहा था और अचानक गिर पड़ा.
उसे जल्द ही एसएसकेएम अस्पताल (SSKM Hospital) ले जाया गया जहां उसे मृत लाया घोषित कर दिया गया. बालीगंज स्पोर्टिंग क्लब के श्यामल बनर्जी का कहना है कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि सोनू अब इस दुनिया में नहीं है. उन्होंने कहा कि सोनू एक बहुत ही प्रतिभाशाली क्रिकेटर था. मुझे यह खबर दोपहर को मिली. यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: गेंदबाज कुलदीप यादव ने कहा- विश्व कप में इंग्लैंड और पाकिस्तान पर होगी नजर
गौरतलब है कि यह कोई पहला मौका नहीं जब मैदान पर क्रिकेटर की मौत हुई हो. कुछ साल पहले बंगाल के एक जूनियर खिलाड़ी अनिकेत शर्मा की मैदान पर गिरकर मौत हो गई थी.
भाषा इनपुट