नॉटिंघम टेस्ट: सेंचुरी के बाद कप्तान कोहली और उनकी पत्नी के बीच का ये वीडियो आप मिस नहीं कर सकते

कोहली का शतक के बाद का सेलिब्रेशन बेहद ख़ास था. जब कोहली ने सेंचुरी लगाई तो स्टैंड में बैठी उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने मुस्कुराते और तालियां बजाते नजर आयीं.

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. टीम इंडिया ने तीसरे दिन सोमवार को अपनी दूसरी पारी सात विकेट के नुकसान पर 352 रनों पर घोषित कर दी. इसी के साथ भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने 520 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है. बता दें कि भारत ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए थे और इंग्लैंड को 161 रनों पर ढेर कर दिया था. सोमवार को भारतीय टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और इंग्लिश टीम का मनोबल तोड़ दिया.

भारत के लिए दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 103 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 197 गेंदें खेलीं और 10 चौके लगाए. कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 208 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 72 रन बनाए जबकि हार्दिक पांड्या 52 गेंदों में सात चौके और एक छक्का मार 52 रनों पर नाबाद रहे.

कोहली का शतक के बाद का सेलिब्रेशन बेहद ख़ास था. जब कोहली ने सेंचुरी लगाई तो स्टैंड में बैठी उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने मुस्कुराते और तालियां बजाते नजर आयीं. कोहली ने भी अनुष्का को फ्लाइंग किस दे दी. ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई.

बता दें कि मंगलवार को टीम इंडिया इस मैच को जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी. यदि भारतीय टीम ये मैच जीतती है तो इस टेस्ट सीरीज में ये उनकी पहली जीत होगी. इंग्लैंड ने शुरुआत के 2 टेस्ट अपने नाम कर लिए है.

Share Now

\