England National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team 2nd Test: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 29 अगस्त(गुरुवार) से लंदन के लॉर्ड्स में भारतीय समयनुसार 03:30 PM से खेला जा रहा है. जिसके दूसरे दिन आज श्रीलंका गेंदबाजी टीम पलटवार कर इंग्लैंड को जल्दी समेटना चाहेगा. पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 88 ओवरों में सात विकेट खोकर 358 रन बना लिए हैं. इससे पहले श्रीलंका के कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहली पारी में टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रहीं और महज 193 रन के स्कोर पर इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई. यह भी पढ़ें: पहले दिन का खेल हुआ खत्म, इंग्लैंड की टीम ने 7 विकेट खोकर 358 रन बनाए; यहां देखें स्कोरकार्ड
इंग्लैंड बनाम श्रीलंका दूसरा टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल कब और कहां खेला जाएगा?
इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 30 अगस्त(शुक्रवार) से लंदन के लॉर्ड्स में भारतीय समयनुसार 03:30 PM से खेला जाएगा.
इंग्लैंड बनाम श्रीलंका दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल का टेलीकास्ट कहां देखें?
भारत में इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज का प्रसारण अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है जो इस सीरीज का लाइव प्रसारण अपने टीवी चैनलों पर करेगा. जहां फैंस श्रीलंका बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच का दूसरे दिन का लाइव प्रसारण अपने टीवी सेट पर देख सकेंगे. इस सीरीजकी लाइव स्ट्रीमिंग संबंधित जानकारी के लिए नीचें स्क्रॉल कर सकते है.
इंग्लैंड बनाम श्रीलंका दुसरें टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कैसे देखें?
भारत में इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज का प्रसारण अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है जो इस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच के दूसरे दिन का लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन अपने ऑफिसियल OTT प्लेटफार्म सोनी लीव(Sony Liv App) पर करेगा. जिसे फैंस स्मार्ट टीवी, टैब, मोबाइल जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर आसानी से देख सकते है.