England National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team 2nd Test Day 1 Scorecard: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 29 अगस्त से टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट लंदन (London) के लॉर्ड्स स्टेडियम (Lords Stadium) में खेला जा रहा हैं. इंग्लैंड (England) की टीम की कमान ओली पोप (Ollie Pope) के हाथों में हैं, जबकि श्रीलंका (Sri Lanka) की अगुवाई धनंजय डी सिल्वा (Dhananjay De Silva) संभाल रहे हैं. सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड ने पांच विकेट से अपने नाम किया था. इंग्लैंड की टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं.
पहले दिन का खेल समाप्त हो गया हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 88 ओवरों में सात विकेट खोकर 358 रन बना लिए हैं. इससे पहले श्रीलंका के कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहली पारी में टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रहीं और महज 193 रन के स्कोर पर इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई.
यहां देखें पहले दिन का स्कोरकार्ड:
Day 1 ✅
A special one for Gus Atkinson and Joe Root 🙌 pic.twitter.com/IlIwBIsgDY
— England Cricket (@englandcricket) August 29, 2024
इसके बाद जो रूट ने इंग्लैंड की पारी को संभाला. इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने 167 गेंदों पर 13 चौके की मदद से शतक पूरा किया. जो रूट के टेस्ट कॅरियर का यह 33वां शतक हैं. इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने सबसे ज्यादा 143 रनों की बेहतरीन पारी खेली. गस एटकिंसन 74 रन और मैथ्यू पॉट्स 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रीलंका की ओर से असिथा फर्नांडो, मिलन प्रियनाथ रथनायके और लाहिरु कुमारा ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट चटकाए. इन तीनों के अलावा प्रभात जयसूर्या को एक विकेट मिले.