Delhi Capitals (WPL) vs Royal Challengers Bangalore (WPL): दिल्ली कैपिटल्स (WPL) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (WPL) का 14वां मुकाबला 01 मार्च(शनिवार) को बेंगलुरु(Bengaluru) के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम(M.Chinnaswamy Stadium) में खेला जाएगा. विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है, जहां हर जीत के बाद उन्हें हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, इस मुकाबले में असली दबाव डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर होगा, जो लगातार तीन मुकाबलों में हार चुकी है. दो जीत के बावजूद RCB-W अभी भी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बनी हुई है, लेकिन इस स्टेज पर एक और हार उनकी प्लेऑफ की संभावनाओं को जटिल बना सकती है. यह भी पढ़ें: विमेंस प्रीमियर लीग में नैट स्किवर-ब्रंट का ऑरेंज कैप, तो रेणुका सिंह ठाकुर का पर्पल पर कब्ज़ा, देखें टॉप-5 बल्लेबाजों और गेंदबाजों की लिस्ट
RCB-W ने WPL 2025 की शुरुआत शानदार तरीके से की थी और अपने पहले दो मैचों में दमदार जीत दर्ज की थी. लेकिन उसके बाद उनकी लय बिगड़ गई। टीम ने लगातार दो मैच बेहद करीबी अंतर से गंवाए, जिनमें से एक आखिरी ओवर में और दूसरा सुपर ओवर में हार मिली. हाल ही में, उन्हें अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर काबिज गुजरात जायंट्स के खिलाफ करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन में स्थिरता बनाए रखने में असफल रही है. WPL 2023 और WPL 2024 में टेबल टॉपर रहने वाली यह टीम इस बार निरंतरता दिखाने में नाकाम रही है. RCB-W बनाम DC-W का यह मुकाबला दिल्ली के लिए चुनौतीपूर्ण होगा, क्योंकि उन्हें बिना किसी ब्रेक के खेलना पड़ेगा.
डब्ल्यूपीएल में डीसी डब्ल्यू बनाम आरसीबी डब्ल्यू का हेड टू हेड रिकॉर्ड(RCB-W vs DC-W Head-To-Head Record In WPL): दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस अब तक महिला प्रीमियर लीग (WPL) में छह बार आमने-सामने आ चुके हैं. दोनों टीमों ने तीन-तीन मुकाबले जीतकर बराबरी कर रखी है.
डीसी डब्ल्यू बनाम आरसीबी डब्ल्यू डब्ल्यूपीएल 2025 मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी(RCB-W vs DC-W Key Players To Watch Out): स्मृति मंधाना, टीटस साधु, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह, जॉर्जिया वेयरहैम, सारा ब्राइस ये कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदलना जानते है और कभी मैच के परिणाम को पलट सकते है. जिनपर सबकी निगाहें रहेगी.













QuickLY