KKR vs SRH 8th IPL Match 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के एक अहम मुकाबले में आज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की अगुवाई वाली कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का मुकाबला डेविड वॉर्नर (David Warner) की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम के साथ है. दोनों टीमों के कप्तान मैदान में टॉस के लिए शाम 7.00 बजे आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानि 7.30 बजे से किया जाएगा. मैच से पहले बात करें आईपीएल (IPL) में अबतक दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले एवं बनें प्रमुख रिकॉर्ड के बारे में तो इस प्रकार हैं-
- देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट आईपीएल में अबतक कोलकाता और हैदराबाद की टीम कई बार आमने-सामने हो चुकी हैं. इनमें से कोलकाता ने हैदराबाद के खिलाफ 10 बार जीत हासिल की है, वहीं हैदराबाद ने कोलकाता के खिलाफ 7 बार सफलता हासिल की है.
- आईपीएल 2019 में दोनों टीमों का दो बार आमना सामना हुआ. इसमें कोलकाता और हैदराबाद ने क्रमशः एक-एक बार जीत हासिल की.
- आईपीएल 2020 से पहले इन दोनों टीमों के बीच भारत से बाहर कोई मैच नहीं खेला गया है.
यह भी पढ़ें- KKR vs SH IPL-13: आज कोलकाता नाइट राइडर्स से टकराएगी सनराइजर्स हैदराबाद, शाम 7.30 बजे शुरू होगा मुकाबला
- आईपीएल में अबतक कोलकाता के लिए नीतीश राणा ने हैदराबाद के खिलाफ सर्वाधिक 126 रन बनाए हैं. इसके अलावा गेंदबाजी में कुलदीप यादव और सुनील नारायण ने सर्वाधिक 10-10 विकेट चटकाए हैं.
- वहीं हैदराबाद के लिए मौजूदा कप्तान डेविड वॉर्नर ने कोलकाता के खिलाफ सर्वाधिक 533 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने सर्वाधिक 19 सफलता प्राप्त की है.
बता दें कि आईपीएल के 13वें सीजन में अबतक दोनों ही टीमों को अपनी पहली सफलता हासिल नहीं हुई है. कोलकाता को जहां अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ 49 रन से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं वॉर्नर की अगुवाई वाली हैदराबाद की टीम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ 10 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. ऐसे में दोनों टीमें आज अपनी पहली जीत के लिए अबू धाबी (Abu Dhabi) में जोर आजमाइश करेंगी.