KKR vs PBKS, IPL 2024 42th Match: आईपीएल इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़े

इस सीजन में अबतक पंजाब किंग्स ने 8 मैच खेले हैं. इस दौरान पंजाब किंग्स ने 2 जीते और 6 गंवाए हैं. दो जीत के साथ पंजाब किंग्स के खाते में महज 4 अंक हैं. अगर पंजाब किंग्स की टीम को प्लेऑफ की अपनी उम्मीदें जिंदा रखनी है तो बाकी बचे 6 मैच जीतने होंगे. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स का इस सीजन में प्रदर्शन अबतक शानदार रहा है.

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स (Photo Credits: Twitter)

KKR vs PBKS, IPL 2024 42th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में आज 42वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के होमग्राउंड ईडन गार्डन (Eden Gardens Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. ये इस सीजन में दोनों टीमों की पहली भिड़त होगी. पंजाब किंग्स के लिए ये मुकाबला एक तरह से करो या मरो वाला है. KKR vs PBKS IPL 2024 Preview: पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर, जानें मैच प्रीव्यू और अहम आंकड़े

इस सीजन में अबतक पंजाब किंग्स ने 8 मैच खेले हैं. इस दौरान पंजाब किंग्स ने 2 जीते और 6 गंवाए हैं. दो जीत के साथ पंजाब किंग्स के खाते में महज 4 अंक हैं. अगर पंजाब किंग्स की टीम को प्लेऑफ की अपनी उम्मीदें जिंदा रखनी है तो बाकी बचे 6 मैच जीतने होंगे. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स का इस सीजन में प्रदर्शन अबतक शानदार रहा है.

पॉइंट्स टेबल में कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरे पायदान पर है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने अबतक 7 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स 5 मैच जीते और दो गंवाए हैं. अब कोलकाता नाइट राइडर्स के 7 मैच और बाकी हैं. ऐसे में अगर कोलकाता नाइट राइडर्स इसमें से 5 मुकाबले भी जीत लेती तो उसका प्लेऑफ में अपनी जगह बनाना लगभग पक्का हो जाएगा. दोनों टीमों के पिछले मुकाबले की अगर बात करें तो पंजाब किंग्स को अपने पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 1 रन से शिकस्त दी थी.

इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अबतक सात मुकाबले खेले हैं. इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 5 मैच जीते हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स फिलहाल पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. जबकि पंजाब किंग्स ने अबतक 8 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान पंजाब किंग्स की टीम को महज 2 मुकाबलों में जीत मिली हैं. पॉइंट्स टेबल में पंजाब किंग्स की टीम नौवें स्थान पर मौजूद है. इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

हेड-टू-हेड

बता दें कि आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी रहा है. अबतक आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच कुल 32 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने 21 मैच जीते हैं, जबकि 11 मैच पंजाब किंग्स ने अपने नाम किए हैं. इस सीजन दोनों टीम के बीच यह पहली भिड़ंत है. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए थे. इस दौरान दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबले जीते थे.

कोलकाता नाइट राइडर्स से इन खिलाड़ियों का रहा है उम्दा प्रदर्शन

कोलकाता नाइट राइडर्स की मौजूदा टीम से पंजाब किंग्स के खिलाफ स्टार बल्लेबाज मनीष पांडे ने 24 मैचों में 28.94 की औसत और 117.52 की स्ट्राइक रेट के साथ 550 रन बनाए हैं. मनीष पांडे के अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 12 मैचों में 29.45 की स्ट्राइक रेट से 324 रन अपने नाम किए हैं. इस बीच श्रेयस अय्यर ने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं. गेंदबाजी में सुनील नारायण ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 24 मैचों में 19.90 की औसत से 33 विकेट चटकाए हैं.

पंजाब किंग्स के इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल

पंजाब किंग्स की मौजूदा टीम से कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कप्तान शिखर धवन ने 31 मैचों में 30.23 की औसत और 118.25 की स्ट्राइक रेट के साथ 907 रन बनाए हैं. इस दौरान शिखर धवन ने 7 अर्धशतक भी लगाए हैं. शिखर धवन के अलावा विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 5 मैचों में 53.75 की औसत के साथ 215 रन अपने नाम किए हैं. गेंदबाजी में बात करें तो लेग स्पिनर राहुल चाहर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 9 मैचों में 15.64 की औसत से 14 विकेट चटकाए हैं.

ईडन गार्डन स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन

कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने अबतक कुल 83 मैच खेले हैं. इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि 34 में कोलकाता नाइट राइडर्स को हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी तरफ पंजाब किंग्स ने इस मैदान पर आईपीएल के कुल 12 मैच खेले हैं. जिसमें पंजाब किंग्स ने 3 में जीत और 9 में शिकस्त झेली है. इस मैदान पर अबतक आईपीएल के कुल 90 मैच खेले गए हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 37 मुकाबले जीते हैं. जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 53 मुकाबले अपने नाम किए हैं.

Share Now

\