KKR vs CSK, IPL 2023 Match 33: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जमकर चलता हैं एमएस धोनी का बल्ला, दिलचस्प आंकड़ों पर एक नजर

MS Dhoni Record: आईपीएल इतिहास में अब तक महेंद्र सिंह धोनी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कुल 25 पारियां खेले हैं. इन पारियों में एमएस धोनी का रिकॉर्ड शानदार रहा हैं. कोलकाता के खिलाफ एमएस धोनी का बल्ला जमकर रन उगलता हैं.

एमएस धोनी (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) का 33वां लीग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा. यह मैच कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डंस ( Eden Gardens) में शाम 7:30 बजे से होगा. इस मैच के ज़रिए दोनों ही टीमें अपना-अपना सातवां मुकाबला खेलेंगी. चेन्नई सुपर किंग्स की कमान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के हाथों में होगी. वहीं, कोलकाता की कप्तानी नितीश राणा (Nitish Rana) करते नजर आएंगे. आईपीएल में आज दो मुकाबले खेले जायेंगे.

चेन्नई सुपर किंग्स अब तक 6 में 4 जीत हासिल कर चुकी है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स 6 में से सिर्फ 2 मैच जीतने में ही कामयाब रही है. इस मैच में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर सभी की नज़रें रहेंगी. कोलकाता के खिलाफ एमएस धोनी शानदार फॉर्म में दिखते हैं. KKR vs CSK, IPL 2023 Match 33: आज होगा कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें ईडन गार्डन स्टेडियम के रोचक आंकड़े

अब तक के आईपीएल इतिहास में महेंद्र सिंह धोनी कोलकाता के खिलाफ कुल 25 पारियों में बल्लेबाज़ी कर चुके हैं. इन पारियों में धोनी ने कुल 416 गेंदों का सामना किया है, जिसमें उन्होंने 42.4 की औसत और 132.5 के स्ट्राइक रेट से 551 रन बनाए हैं. इस दौरान धोनी के बल्ले से दो अर्धशतक भी निकले हैं. इसमें धोनी का हाईएस्ट स्कोर 66 रनों का रहा है. वहीं उन्होंने 39 चौके और 22 छक्के लगाए हैं.

कुल 25 पारियों मेंकेकेआर के खिलाफ एमएस धोनी 13 बार आउट है. वहीं धोनी ने 32.5 प्रतिशत डॉट बॉल खेली हैं. पिछले सीज़न में धोनी केकेआर के खिलाफ एक भी बार आउट नहीं हुए थे. धोनी ने पिछले सीजन में कोलकाता के खिलाफ एक पारी में बल्लेबाज़ी की थी, जिसमें 38 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली थी.

इस आईपीएल भी दिख रहा है शानदार फॉर्म

आईपीएल के इस सीजन में अब तक एमएस धोनी शानदार फॉर्म में नजर आए हैं. धोनी ने अपनी टीम के लिए कुछ शानदार पारियां खेली हैं. इसमें उनका हाई स्कोर नाबाद 32 रनों का रहा है. इस सीज़न एमएस धोनी 59 की औसत से 59 रन बना चुके हैं. केकेआर के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में भी फैंस धोनी से एक और शानदार पारी की उम्मीद लगा कर बैठे हैं.

Share Now

\