The Hundred 2024: द हंड्रेड में कीरोन पोलार्ड ने मचाया कोहराम, राशिद खान को जड़े पांच लगातार छक्के; साउथर्न ब्रेव को मिली पांचवी जीत- Video
Kieron Pollard (Photo: @thehundred)

Kieron Pollard Hits Five Consecutive Sixes: अनुभवी कैरिबियन पावर-हिटर कीरोन पोलार्ड ने अफगान स्टार ऑलराउंडर राशिद खान को चौंका दिया, जब उन्होंने हंड्रेड 2024 मैच के दौरान एक सेट में उन्हें पांच छक्के मारे. दरअसल, हंड्रेड के एक सेट में पांच गेंदें होती हैं और कीरोन पोलार्ड ने ट्रेंट रॉकेट्स बनाम साउथर्न ब्रेव गेम के दौरान उन सभी को गेंद पर छक्का जड़ा. यह भी पढें: Birmingham Phoenix-W Beat Welsh Fire-W, 25th Match The Hundred Women's Scorecard: रोमांचक मुकाबले में बर्मिंघम फीनिक्स ने वेल्श फायर को 9 रन से हराया, यहां देखें 25वें मुकाबले का स्कोरकार्ड

ट्रेंट रॉकेट्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी 8 विकेट के नुकशान पर 126 रन बनाए थे. 127 रन के जवाब में साउथर्न ब्रेव के हाथ से मैच दूर जा रहा था. लेकिन पोलार्ड ने 81 गेंद से लेकर 85 गेंद तक रशीद खान के एक ओवर में पांच छक्के लगाकर मैच पलट दिया.  नीचे आप वीडियो देख सकतें हैं.

कीरोन पोलार्ड ने राशिद खान को जड़े पांच लगातार छक्के

बता दें की इस मैच में साउथर्न ब्रेव ने दो विकेट से ट्रेंट रॉकेट्स को हराया. इस मैच में पोलार्ड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में साउथर्न ब्रेव की टीम सात मैचों में पांच जीत और दो हार के साथ 10 अंक है. इस समय साउथर्न ब्रेव की टीम अंक तालिका में दुसरे स्थान पर है. जबकि छह मैचों में तीन जीत और 3 हार के साथ ट्रेंट रॉकेट्स की छठें स्थान पर है.