Wow! पूर्व दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन ने की सीएम योगी की तारीफ, लखनऊ एयरपोर्ट के नए टर्मिनल को बताया 'वर्ल्ड क्लास'
मशहूर पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर केविन पीटरसन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की है.
क्रिकेट के मैदान पर अपने आक्रामक अंदाज के लिए मशहूर पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर केविन पीटरसन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की है. इसकी वजह है लखनऊ एयरपोर्ट का नया टर्मिनल, जिसकी खूबसूरती और सुविधाओं ने पीटरसन को काफी प्रभावित किया है.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने अपने ट्वीट में लिखा, "लखनऊ के नए एयरपोर्ट टर्मिनल में 'स्ट्रीट ऑफ फ्लावर्स' वाकई में वर्ल्ड क्लास है! इस खूबसूरत राज्य के लिए सभी ने मिलकर क्या कमाल का काम किया है. मुझे यकीन है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस पर बहुत गर्व होगा! भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है!" पीटरसन के पोस्ट से यह साफ ज़ाहिर होता है कि वो उत्तर प्रदेश के विकास और खूबसूरती से काफी प्रभावित हैं.
केविन पीटरसन, इंग्लैंड के सबसे प्रतिभाशाली और विवादास्पद क्रिकेटरों में से एक, अपने आक्रामक बल्लेबाजी और बेबाक रवैये के लिए जाने जाते हैं. उनका क्रिकेट करियर उतार-चढ़ाव से भरा रहा, लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट में एक अमिट छाप छोड़ी है. पीटरसन का करियर विवादों से भी घिरा रहा. टीम प्रबंधन और साथी खिलाड़ियों के साथ उनके मतभेद कई बार सुर्खियों में रहे. 2012 में उन्होंने टेक्स्ट मैसेज विवाद के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी, लेकिन बाद में वापसी की. 2014 में पीटरसन को इंग्लैंड टीम से बाहर कर दिया गया. उन्होंने विभिन्न टी20 लीग में खेलना जारी रखा और 2018 में सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास ले लिया.