Kerala Plane Crash: एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान दुर्घटना पर भारतीय खिलाड़ियों ने जताया दुख

क्रिकेट जगत ने कोझिकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है. यह विमान कारिपुर एयरपोर्ट पर लैंड करते समय दुर्घटना का शिकार हो गया जिसमे 18 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में दो पायलट शामिल हैं.

एयर इंडिया एक्सप्रेस (Photo Credits: ANI)

क्रिकेट जगत ने कोझिकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है. यह विमान कारिपुर एयरपोर्ट पर लैंड करते समय दुर्घटना का शिकार हो गया जिसमे 18 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में दो पायलट शामिल हैं. कई अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हुए हैं. एयर इंडिया एक्सप्रेस का यह विमान दुबई से आया था, जिसमें छह क्रू मेम्बर सहित 190 लोग सवार थे. यह विमान शुक्रवार रात लैंड करते वक्त रनवे से फिसल गया और गहरी खाई में जा गिरा.

इस घटना पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट किया, "मैं उन लोगों के लिए दुआ करूंगा जो कोझिकोड में विमान दुर्घटना में घायल हो गए. उन लोगों के साथ सहानुभूति जिन्होंने इस हादसे में अपने लोगों की जान गंवाई." रोहित शर्मा ने लिखा, "एयर इंडिया फ्लाइट के यात्रियों और स्टाफ के लिए दुआएं. हैरान कर देने वाली खबर."

यह भी पढ़ें- Air India Express Plane Crash in Kozhikode: एयर इंडिया एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद, हादसे में 18 लोगों की हुई मौत; 123 घायल

दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर ने लिखा, "कोझिकोड विमान दुर्घटना में जो लोग प्रभावित हुए हैं उनके साथ मेरी दुआएं. केरल से आने वाली तस्वीरें दुखदायी हैं. मैं घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं." इरफान पठान ने लिखा, "उस पायलट के परिवार के साथ मेरी सहानुभूति जिसने इस हादसे में अपनी जान गंवा दी और उन लोगों के लिए दुआएं जो इस विमान हादसे में चोटिल हो गए."

रविचंद्रन अश्विन ने कहा, "कोझिकोड विमान दुर्घटना... इस साल ऐसा कुछ बचा है जो देखने को नहीं मिला हो."

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

New Zealand ODI Stats In India: भारतीय सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें कीवी टीम के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

How To Watch India vs New Zealand ODI Series 2026 Live Streaming In India: इस दिन से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\