एबी डीविलियर्स, एल्बी मोर्कल के बाद इस दिग्गज अफ्रीकी खिलाड़ी ने भी क्रिकेट से लिया सन्यास

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जोहान बोथा (Johan Botha) ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से तत्काल प्रभाव से संन्यास ले लिया है. बोथा ने ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (BBL) में अपनी टीम हरिकेन होबार्ट (Hobart Hurricanes) की हार के बाद बुधवार रात को अचानक यह फैसला लिया.

दक्षिण अफ्रीकी टीम (Photo Credit: (Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जोहान बोथा (Johan Botha) ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से तत्काल प्रभाव से संन्यास ले लिया है. बोथा ने ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (BBL) में अपनी टीम हरिकेन होबार्ट (Hobart Hurricanes) की हार के बाद बुधवार रात को अचानक यह फैसला लिया. हरिकेन होबार्ट की वेबसाइट ने बोथा के बयान को साझा किया है. हरिकेन होबार्ट को सिडनी सिक्सर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद बोथा ने संन्यास का ऐलान किया.

फ्रेंचाइजी की वेबसाइट पर जारी बयान के मुताबिक बोथा ने लिखा है, "मेरे लिए यह बेहद भावुक पल है, लेकिन मुझे लगता है कि कहीं न कहीं समय आ गया है कि मैं अपने करियर में नए दौर की तरफ बढूं" बोथा ने लिखा, "क्रिकेट 19 साल तक मेरी जिंदगी का हिस्सा रहा और मेरा सपना हमेशा से शीर्ष स्तर पर खेलना था. मैंने हमेशा सब कुछ मैदान पर छोड़ा, लेकिन इस समय मुझे लग रहा है कि मुझे पीछे हटना चाहिए और नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए."

यह भी पढ़ें- भारत के इस महान स्विंग गेंदबाज ने क्रिकेट के हर फार्मेट से लिया सन्यास

बोथा ने अपने परिवार, साथी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों का शुक्रिया अदा किया है. बोथा ने दक्षिण अफ्रीका के लिए आठ साल तक क्रिकेट खेली. इस दौरान उन्होंने 78 वनडे और 40 T20 मैच खेले. वनडे और टी-20 को मिलकर बोथा ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 21 मैचों में कप्तानी की और 16 में जीत दिलाई. बोथा ने दक्षिण अफ्रीका के लिए पांच टेस्ट मैच भी खेले.

Share Now

\