Jofra Archer Test Stats Against India: टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है जोफ्रा आर्चर का प्रदर्शन, बर्मिंघम टेस्ट से बढ़ाएंगे भारत की मुश्किलें, यहां देखें घातक गेंदबाज के आकंड़ें
Photo Credits: @JofraArcher- X - Formerly Twitter

England National Cricket Team vs Indian National Cricket Team, 2nd Test Match 2025: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बर्मिंघम (Birmingham ) के एजबेस्टन ग्राउंड्स (Edgbaston Ground) में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. पहले टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने टीम इंडिया को पांच विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली हैं. अब दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट में भी मेजबान टीम का पलड़ा भारी हो सकता हैं. इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की कमान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई शुभमन गिल (Shubman Gill) कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी. यह भी पढ़ें: Shikhar Dhawan: शिखर धवन ने रोहित शर्मा को लेकर खोला सालों पुराना राज, 'हिटमैन' के साथ साझा कमरे में जब 'गब्बर' लेकर गए थे गर्लफ्रेंड

बर्मिंघम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने अपने स्क्वॉड में बड़ा बदलाव किया. इंग्लैंड के तहत खतरनाक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की चार साल बाद वापसी हुई. जोफ्रा आर्चर के आने से इंग्लैंड का गेंदबाजी आक्रमण पहले से अधिक मजबूत होगा. वहीं दूसरी ओर जोफ्रा आर्चर के आने से टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई है. इंग्लिश कंडिशंस में भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ जोफ्रा आर्चर कहर बरपा सकते हैं. टीम इंडिया में ज्यादा युवा खिलाड़ी हैं. जिन्हें जोफ्रा को खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है.

बता दें कि जोफ्रा आर्चर का रन अप भले ही छोटा है. मगर जोफ्रा आर्चर की गेंद काफी तेज गति से आती है. जोफ्रा आर्चर लगातार 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. इसके अलावा जोफ्रा आर्चर नई और पुरानी दोनों गेंदों से अपना प्रभाव छोड़ सकते हैं.

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट में हेड टू हेड रिकॉर्ड

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच अब तक 137 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान इंग्लैंड की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. इंग्लैंड की टीम ने 52 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, टीम इंडिया को महज 35 मुकाबलों में जीत मिली हैं. बाकी ड्रॉ रहे हैं. लेकिन अगर इंग्लैंड में खेले गए टेस्ट मैचों की बात की जाए तो हालत और भी खराब है. टीम इंडिया अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में महज नौ टेस्ट मैच ही जीत पाई है, यानी आंकड़ा दहाई को भी छू नहीं पाया है. 22 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.

टीम इंडिया के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं जोफ्रा आर्चर का प्रदर्शन

टीम इंडिया के खिलाफ जोफ्रा आर्चर ने अब तक केवल दो ही टेस्ट मैच खेले हैं. जिसकी तीन पारियों में जोफ्रा आर्चर ने 4 विकेट हासिल किए हैं. 75 रन पर 2 विकेट जोफ्रा आर्चर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. जोफ्रा आर्चर साल 2021-22 सीरीज के दौरान इंग्लैंड के स्क्वॉड का हिस्सा रहे थे. जोफ्रा आर्चर के ओवरऑल आकंड़ें देखें तो जोफ्रा आर्चर के नाम 13 टेस्ट की 24 पारियों में 42 विकेट दर्ज है. इस दौरान जोफ्रा आर्चर तीन बार एक पारी में 5 या इससे अधिक विकेट चटका चुके हैं. 45 रन पर 6 विकेट जोफ्रा आर्चर की सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस है.

इंग्लैंड का स्क्वॉड: बेन स्टोक्स, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स और जोफ्रा आर्चर.

नोट: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.